Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Yogi government placed reward of 25 thousand Mukhtar Ansari wife Afsa Ansari brother-in-law Sarjeel Raza and Anvad Shahzad ghazipur varanasi

मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित

यूपी के मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के पत्‍नी आफ्शा अंसारी व मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा व अनवर शाहजहां पर गाजीपुर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया...

Amit Gupta हिन्दुस्तान ब्यूरो, वाराणसी Mon, 5 Oct 2020 07:52 PM
share Share

यूपी के मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के पत्‍नी आफ्शा अंसारी व मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा व अनवर शाहजहां पर गाजीपुर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। कोर्ट की ओर से जारी एनबीडब्ल्यू वारंट पर हाजिर ना होने के चलते पुलिस ने मुख्तार की पत्नी और दो सालों पर इनाम घोषित किया है। इससे पहले तीनों पर गाजीपुर कोतवाली पुलिस गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज कर एनबीडब्ल्यू कार्रवाई कर चुकी है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके सालों पर इनाम घोषित होने के बाद पुलिस तलाश में जुट गई हैl

पुलिस कप्तान डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि अपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी  और दो सालों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था, कोर्ट द्वारा निर्धारित  तारीख पर नहीं पहुंचने के बाद  तीनों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है।  शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 जो कि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्क शुदा जमीन है उस पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्क शुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसके अलावा आरोपी सरजील रजा और अनवर शहजाद द्वारा सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किए गए, जिस के संबंध में भी थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया है। आरोपी आफसा अंसारी द्वारा सरकारी धन के गबन व अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी मुकदमा पंजीकृत है। 

मुख्तार के बेटों पर पहले ही घोषित हो चुका है इनाम 

 बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके दोनों बेटों पर राजधानी पुलिस ने भी कानून का शिकंजा कस दिया है। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद मुख्तार अंसारी का बी वारंट तैयार कराने के साथ ही पुलिस ने उसके दोनों बेटे उमर और अब्बास पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। मुख्तार का वारंट और उसके दोनों बेटों पर इनाम की कार्रवाई हजरतगंज के डालीबाग में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराने के मुकदमे में की गई है।

सूत्रों की माने तो अब मुख्तार अंसारी परिवार पर और भी कई कार्यवाही जल्द ही अमल में लाई जाएंगी। पुलिस अधीक्षक ने परिवार की अवैध संपत्तियों और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ पत्रावली तैयार कर ली है। जिसे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, शासन के निर्देश पर पत्रावली में शामिल आरोप पत्रों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें