ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशयोगी सरकार में खामियां ही खामियां, इटावा में बोले माता प्रसाद, नजूल कानून की भी बताई हकीकत

योगी सरकार में खामियां ही खामियां, इटावा में बोले माता प्रसाद, नजूल कानून की भी बताई हकीकत

इटावा के सैफई में वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में खामियां ही खामियां हैं।

योगी सरकार में खामियां ही खामियां, इटावा में बोले माता प्रसाद, नजूल कानून की भी बताई हकीकत
Dinesh Rathourहिन्दुस्तान,सैफई (इटावा)।Fri, 02 Aug 2024 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने शुक्रवार को यूपी सरकार पर निशाना साधा। नजूल कानून की हकीकत बताते हुए माता प्रसाद ने कहा,  पूंजीपतियों और बड़े लोगों की हितैषी योगी सरकार गरीबों को नजूल कानून के जरिए बेघर करना चाहती है। इटावा के सैफई में वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह के साथ यहां बन रहे स्मारक का भी निरीक्षण किया। माता प्रसाद ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में खामियां ही खामियां हैं।

सरकार जनता के हित के कोई काम नहीं कर रही है। केवल पूंजीपतियों ओर बड़े लोगों के लिए ही काम हो रहा है। कहा कि अभी विधानसभा में एक कानून पेश किया गया है जो नजूल की जमीन को लेकर है। जिस जमीन पर किसी गरीब का घर बना हुआ है, उस जमीन को किसी बड़े आदमी को देने का मन बनाकर कानून लाया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जिस तरह से संसदीय चुनावों में ब्राह्मणों ने सपा को वोट किया है, उसी तरह 2027 के विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण सपा को वोट देगा। कहा कि मुलायम ने दबे, कुचले और पिछड़े वर्ग के लिए एक रास्ता प्रशस्त किया है।

टकराने लगे इंजन, पलट जाएगी सरकार: शिवपाल 

शिवपाल सिंह यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री से लेकर सदन में बैठे हर मंत्री झूठ पर झूठ बोलते हैं जबकि हकीकत में पूरे प्रदेश में बिजली की भारी किल्लत है। किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और सीएम से लेकर मंत्री तक सदन में बोलते हैं कि प्रदेश में न तो बिजली की कोई कमी है और न ही किसानों के लिए सिंचाई के लिए कठिनाई है। शिवपाल ने कहा कि यहां बिजली तीन घंटे भी नहीं मिल रही है, खेती के लिए पानी नहीं है, किसानों के सामने परेशानी बहुत है। कहा कि योगी सरकार फेल होती चली जा रही है। अब इनके इंजन आपस में टकरा रहे हैं और समझ लो जब टकरा रहे हैं तो इनकी सरकार अब पलट जाएगी।