ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशयूपी के किसानों को लेकर बड़ी राहत, योगी के मंत्री ने बताया क्या मिलेगा लाभ

यूपी के किसानों को लेकर बड़ी राहत, योगी के मंत्री ने बताया क्या मिलेगा लाभ

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि किसानों के ट्यूबेल का कनेक्शन बकाया पर नहीं कटेगा। अगर ऐसा कोई भी कर्मचारी या अधिकारी करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यूपी के किसानों को लेकर बड़ी राहत, योगी के मंत्री ने बताया क्या मिलेगा लाभ
Dinesh Rathourकार्यालय संवाददाता,अलीगढ़Mon, 06 Feb 2023 09:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि किसानों के ट्यूबेल का कनेक्शन बकाया पर नहीं कटेगा। अगर ऐसा कोई भी कर्मचारी या अधिकारी करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खेती-किसानी में बिजली के उपयोग पर किसानों को देय सब्सिडी का लाभ उन्हें अवश्य मिलना चाहिए। यह बातें उन्होंने डिवीजन खैर के जट्टारी देहात बिजली घर पर आयोजित चौपाल में कहीं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हितों को देखते हुए फैसला लेती है। यह निर्णय भी किसानों के हित में लिया गया है। जल्द ही ओटीएस स्कीम भी लाई जाएगी। इस पर भी विचार चल रहा है। आने वाले महीनों में एक मुश्त समाधान योजना लागू की जाएगी। जिसमें 100 फीसद सर चार्ज माफ होगा। इसका भी सीधा व सबसे ज्यादा फायदा करोड़ों रुपये बकाएदार नलकूप किसानों को होगा।

चौपाल में खंडेहा गांव के व्यक्ति ने कहा कि गांव से पांच ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। यह सभी ट्रांसफार्मर नलकूप के थे। इसकी पूरी जानकारी जेई से लेकर एक्सईएन कार्यालय व पुलिस को दी गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ढाई माह बाद एक ट्रांसफार्मर लगा है। अभी भी चार ट्रांसफार्मर का पता नहीं कब लगेंगे। इस पर डिस्काम के एमडी अमित किशोर ने ग्रामीण की समस्या को नोट कर जल्द ही समाधान कराने का निर्देश मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता दिए।

170 करोड़ रुपये बकाया है ट्यूबेल किसानों पर

वितरण निगम के दोनों सर्किल में करीब 43,000 ट्यूबेल है। इन नलकूप कनेक्शनों पर किसानों का विभाग पर लगभग एक अरब 70 करोड़ (170 करोड़) रुपये बकाया है। सर्किल द्वितीय में करीब 25,000 नलकूप कनेक्शन धारक है। इन पर करीब 100 करोड़ यानी एक अरब रुपया बिजली का बिल बकाया है। वहीं सर्किल प्रथम पर 18 हजार नलकूप कनेक्शन हैं। इन पर करीब 70 करोड़ रुपये बकाया है।

जट्टारी सब डिवीजन के निरीक्षण में अधिकारियों की सराहना 

अलीगढ़। ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण में सबसे ज्यादा जोर केवाईसी पर था। जट्टारी सब डिवीजन में करीब 35 हजार उपभोक्ता हैं। जिसमें से 30 हजार उपभोक्ताओं की केवाईसी हो चुकी है। यानी इन सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन से मोबाइल नंबर फीड किया जा चुका है। बाकी के पांच हजार उपभोक्ताओं की केवाईसी जारी है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों की सराहना की।

ऊर्जा मंत्री ने का किया स्वागत 

जट्टारी। जट्टारी बिजली घर का निरीक्षण करने आए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का भाजपा नेताओं, एमडी, एसई ने बुके भेंटकर स्वागत किया। भाजपा नेता हेमंत शर्मा ने फूलमाला पहनाई। उन्होंने लोगों की बिजली से संबधी समस्या को सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा के तहत प्रमुख रुप से विद्युत सेवाओं को सरल बनाने के लिए केवाईसी पर जोर दिया। कहा कि इसस विभाग के योजनाओं, भुगतान, कनेक्यान कटने आदि प्रकार की जानकारी मोबाइल पर मिल सकेगी।

चौपाल से निकले ऊर्जा मंत्री को पूर्व चेयरमैन चौधरी मनवीर सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय पर रोक कर निरीक्षण कराया। यही नहीं ईओ की नियुक्ति की मांग की। इस मौके पर एमडी अमित किशोर, एसडीएम खैर संजीव ओझा, मुख्य अभियंता वेद प्रकाश, वीरेंद्र, टीटू पालीवाल, ओमप्रकाश सिंह, विनोद सारस्वत, आकाश चौधरी, कृष्णपाल सिंह, एक्सईएन सेठपाल, एसडीओ प्रवीण कुमार, जेई अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.