जितनी कटौती उतनी भरपाई करो, बिजली के बिगड़े हालात को लेकर ऐक्शन में योगी सरकार
Electricity News: बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। आदेश हुआ है कि शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को शिड्यूल के हिसाब से बिजली मिलनी ही चाहिए।
यूपी में फॉल्ट और अलग-अलग कारणों से बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने अधिकारियों से दो टूक कह दिया है कि शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को शिड्यूल के हिसाब से बिजली मिलनी ही चाहिए। यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जितनी देर बिजली काटनी पड़े उतनी देर की भरपाई भी होनी चाहिए।
आदेश में कहा गया है कि शिड्यूल के मुताबिक बिजली हर हाल में दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि फॉल्ट और अन्य कारणों से जितनी देर बिजली काटी जाए उतनी बिजली की भरपाई की जाए। रोस्टर में तय बिजली काटने के समय उतनी अतिरिक्त बिजली उपभोक्ताओं को दी जाए।
तय रोस्टर के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे, तहसील पर 21.30 घंटे तथा जिला नुख्यालय पर 24 घंटे बिजली दी जाए। कृषि फीडरों पर बिजली की सप्लाई में भी यही व्यवस्था अपनाई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।