महिला ने किया मीट खाने से इनकार तो पति ने दिया तीन तलाक, पिलाई टॉयलेट
उत्तर प्रदेश के बरेली में मीट ना खाने पर तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने मीट ना खाने पर उसे प्रताड़ित किया और उसके मुंह में पेशाब किया।
महिला ने ससुराल वालों पर मीट न खाने की वजह से दहेज की खातिर प्रताड़ित कर तीन तलाक दे दिया। महिला ने पति पर उसे टायलेट पिलाने का भी आरोप लगाया है। मामले में पति समेत सात लोगों पर थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सुभाषनगर निवासी महिला का कहना है कि उसकी शादी गांव के ही युवक से चार जुलाई 2020 को हुई थी। फिर ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और महंगी बाइक की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मीट न खाने के कारण ससुराल वाले उसे हिंदू से पैदा बताकर प्रताड़ित करते थे। कई बार पंचायत हुई। अकेला पाकर जेठ ने अश्लील हरकत की। तीन फरवरी को पति उसे घसीटकर कमरे में ले गया और टायलेट पिलाने के बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। उसकी तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बेटी होने के बाद दहेज उत्पीड़न का आरोप
महिला उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। सुभाषनगर में गली नंबर चार निवासी प्रियंका मिश्रा ने सास पुष्पा मिश्रा, ससुर भुवनेश मिश्रा, देवर राघव मिश्रा और ननद अंशिका मिश्रा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रियंका का आरोप है कि ये लोग कम दहेज लाने का ताना देते थे। जब वह गर्भवती थीं तो गर्भपात कराने की कोशिश की। जब बेटी पैदा हो गई तो और ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पांच फरवरी को आरोपियों ने उनसे मारपीट की और उनकी बेटी को जान से मारने के इरादे से उठाकर फेंक दिया। उनकी तहरीर पर सुभाषनगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।