Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Woman offered Gangajal at Taj Mahal and waved saffron flag

Video: ताजमहल की सुरक्षा फिर नाकाम, अब महिला ने चढ़ाया गंगाजल, भगवा झंडा लहराया, CISF ने पकड़ा

ताजमहल की सुक्षा एक बार फिर नाकाम रही है। सोमवार को एक महिला ने ताज परिसर में घुसकर गंगाजल चढ़ाया। साथ ही भगवान शिव की फोटो वाला झंडा भी लहराया। हालांकि मौके पर तैनात CISF ने उसे दबोच लिया।

Video: ताजमहल की सुरक्षा फिर नाकाम, अब महिला ने चढ़ाया गंगाजल, भगवा झंडा लहराया, CISF ने पकड़ा
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 Aug 2024 01:22 PM
हमें फॉलो करें

यूपी के ताजमहल की सुरक्षा एक बार फिर नाकाम रही है। एक बार फिर गंगाजल चढ़ाने का मामला सामने आया है। सोमवार को एक महिला ने ताज परिसर में गंगाजल चढ़ाया, साथ ही भगवान शिव की फोटो वाला ध्वज भी लहराया। मौके पर तैनात सीआईएसएफ जवानों ने महिला को दबोच लिया। वहीं, ध्वज लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सोमवार को फिर से ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने और भगवान शिव के फोटो वाला ध्वज लहराने का वीडियो वायरल हुआ है। इस बार हिंदू महासभा की नेत्री मीरा राठौर ने पानी की बोतल में गंगाजल ले जाकर चढ़ाया और वहां पर भगवान शिव का झंडा लहराया। मौके पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवानों ने मीरा राठौर को हिरासत में ले लिया।

दो दिन पहले हिंदू पदाधिकारियों ने चढ़ाया था गंगाजल

शनिवार सुबह हिन्दू महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष वीनेश चौधरी और श्याम ने ताजमहल पहुंचकर शाहजहां, मुमताज की कब्रों पर गंगाजल चढ़ाया। हालांकि मौके तैनात सीआईएसएफ जवानों ने दोनों युवकों हिरासत में ले लिया। इसके बाद इन्हें ताजगंज थाने भेज दिया गया। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

दोनों पदाधिकारियों ने ताजमहल में प्रवेश के लिए टिकट खरीदी फिर वह पश्चिमी गेट से अंदर गए। साथ ही उन्होंने पानी की बोतल में गंगाजल लेकर गए थे। उन्होंने कब्र के पास ही गंगाजल को चढ़ा दिया। उनकी हरकत देखकर सीआईएसएफ ने उन्हें पकड़ लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें