मेरठ में महिला से गैंगरेप, बना ली अश्लील वीडियो, कराया जबरन धर्मांतरण, FIR
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है। महिला ने एक युवक और उसके भाई पर गैंगरेप करने और धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मेरठ में मवाना निवासी महिला ने एक युवक और उसके भाई पर गैंगरेप करने और धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसे दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया। आरोपियों के खिलाफ एसएसपी को शिकायत की गई, जिसके बाद जांच और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया।
महिला ने बताया कि वर्ष 2022 में मवाना निवासी एक युवक से उसका परिचय हो गया। महिला ने बताया कि 10 अप्रैल 2022 को इस युवक ने घर में घुसकर रेप किया और अश्लील वीडियो बना ली। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा।
महिला ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा दिया और अपने साथ दिल्ली ले गया। यहां आरोपी ने जबरन धर्मांतरण कराया उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बना ली। महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसके खाते से पांच लाख रुपये भी निकाल लिए।
