ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगोरखपुर: होम लोन के नाम पर ठगी, महिला से हजारों रुपए वसूलकर फरार हुआ फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी

गोरखपुर: होम लोन के नाम पर ठगी, महिला से हजारों रुपए वसूलकर फरार हुआ फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र की एक महिला से होमलोन के नाम पर 21 हजार रुपया की जालसाजी हो गई। खुद को फाइनेंस कम्पनी में काम करने वाला बता कर एक व्यक्ति ने खाते में यह रकम जमा करा ली। जब उसने दोबारा...

गोरखपुर: होम लोन के नाम पर ठगी, महिला से हजारों रुपए वसूलकर फरार हुआ फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,गोरखपुर Tue, 02 Mar 2021 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र की एक महिला से होमलोन के नाम पर 21 हजार रुपया की जालसाजी हो गई। खुद को फाइनेंस कम्पनी में काम करने वाला बता कर एक व्यक्ति ने खाते में यह रकम जमा करा ली। जब उसने दोबारा 17500 रुपये की डिमांड की तब महिला को जालसाजी की आशंका हुई और उसने मंगलवार को खोराबार थाने पर पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी।

 

मिली जानकारी के अनुसार जंगल सिकरी निवासी स्नेहलता पत्नी कुलदीप पटेल ने विज्ञापन देखकर एक फाइनेंस कंपनी से फोन से सम्पर्क किया। कम्पनी से 10 लाख रुपये होमलोन की मांग की। जिस नम्बर पर उसने फोन किया उसने महिला से आईडी प्रूफ एवं 21 हजार रुपये खाता न. 34039706270 में मंगा लिया।

 

मंगलवार को 17500 रुपये की और मांग की। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की और वह नम्बर भी उपलब्ध कराया जिससे उसकी बात हो रही थी। खोराबार इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें