Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman befriends truck driver on facebook rapes her on the pretext of marriage blackmailing by making obscene videos

महिला की FB पर ट्रक ड्राइवर से हुई दोस्‍ती, शादी का झांसा देकर रेप; अश्‍लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेलिंग 

यूपी के कानपुर के कल्याणपुर में एक ट्रक चालक ने एक महिला से Facebook पर दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म। इस दौरान युवक ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाकर उसे ब्लैकमेल किया।

महिला की FB पर ट्रक ड्राइवर से हुई दोस्‍ती, शादी का झांसा देकर रेप; अश्‍लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेलिंग 
Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , कानपुरMon, 29 July 2024 03:39 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के कानपुर के कल्याणपुर में एक ट्रक चालक ने एक महिला से फेसबुक पर दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म। इस दौरान युवक ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। रविवार को आरोपित ने होटल बुलाकर फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवक ने उसे चप्पल से पीट दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी एक तलाकशुदा महिला के मुताबिक कुछ दिन पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती मैनपुरी निवासी ट्रक चालक शुभम से हुई थी। शुभम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान शुभम ने अपने दोस्तों की मदद से उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।

इधर, शादी करने के लिए कहने पर भड़के शुभम ने इनकार करते हुए महिला को उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे डाली।

दुष्कर्म किया फिर पनकी रोड में पीटा 
आरोप है कि शुभम ने रविवार को वीडियो डिलीट करने के नाम पर महिला को कल्याणपुर के एक होटल में बुलाया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पनकी रोड मिर्जापुर में उसे बेरहमी से पीटा। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई। जांच की जा रही है।

कल्याणपुर में हाईस्कूल की छात्रा से की छेड़छाड़

कल्याणपुर में रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा के साथ पड़ोसी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छेड़छाड़ की। वहीं कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पड़ोसियों के विवाद की बात सामने आई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें