बेटी से रेप के प्रयास में महिला बनी 'चंडी', युवक का चाकू से काटा प्राइवेट पार्ट
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक को नाबालिग से रेप करने की कोशिश करना भारी पड़ गया। बेटी से दरिंदगी का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने धारदार औजार से प्रहार कर उसका गुप्तांग काट लिया।
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक को नाबालिग से रेप करने की कोशिश करना भारी पड़ गया। बेटी से दरिंदगी का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने धारदार औजार से प्रहार कर उसका गुप्तांग काट लिया। इसके बाद युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। महिला का आरोप है कि युवक उसके घर घुस आया और उसकी 14 साल की पुत्री से रेप का प्रयास किया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
शहर के कमलापुरी में रहने वाला युवक हरिशंकर बुधवार को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि एक महिला ने दो अन्य लोगों की मदद से उसके साथ मारपीट की और गुप्तांग पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। कुछ ही देर में महिला भी पुलिस के सामने पहुंच गई। उसने तहरीर दी कि हरिशंकर उसके घर घुस आया और उसकी 14 साल की बेटी से रेप की कोशिश की थी।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। शहर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। महिला ने बयान में युवक के गुप्तांग पर प्रहार करने की बात कही है। दूसरी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। आरोपी जख्मी है और अपना इलाज करा रहा है। पुलिस कर्मी उसके साथ लगाए गए हैं।
जख्मी का अस्पताल में बनाया मजाक, हंगामा
खून से लथपथ युवक से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान स्टाफ के मजाक करने से हंगामा हो गया। युवक के परिवार वालों ने युवक और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। आनन-फानन में घायल युवक को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। युवक हरिशंकर को गंभीर हालत में ओयल जिला अस्पताल इलाज को लाया गया। इस घटना की जानकारी होने पर इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ ने युवक से घटना को लेकर मजाक कर दिया। इस दौरान परिवार का आरोप है कि इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ के लोगों ने उसकी पत्नी से भी अभद्र भाषा में बात की। इसको लेकर परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।