Wife got angry after seeing Her husband with the girlfriend in Agra beaten up fiercely with slippers पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते देख भड़की पत्नी, दोनों की चप्पल से जमकर की पिटाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsWife got angry after seeing Her husband with the girlfriend in Agra beaten up fiercely with slippers

पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते देख भड़की पत्नी, दोनों की चप्पल से जमकर की पिटाई

आगरा में सोमवार रात एक महिला ने अपने पति को होटल के कमरे में प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद महिला ने दोनों की चप्पल से जमकर पिटाई की। एक घंटे तक जमकर बवाल हुआ।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, आगराTue, 20 Sep 2022 01:57 PM
share Share
Follow Us on
 पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते देख भड़की पत्नी, दोनों की चप्पल से जमकर की पिटाई

ताजनगरी आगरा में सोमवार रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ होटल के कमरे में रंगे हाथों पकड़ लिया। पति को दूसरी औरत के साथ देख महिला आग बबूला हो गई और सेंडल उतारकर अपने पति और उस महिला की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान उस महिला ने पति की प्रेमिका को बाल पकड़-पकड़कर मारा वहीं उसका पति बार-बार माफी मांगता नजर आया। पति और उसकी प्रेमिका हाथ जोड़कर महिला के सामने गिड़गिड़ाते रहे। इस दौरान महिला के भाई ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। 

महिला ने धोखेबाज पति की करीब एक घंटे तक पिटाई की और फिर देर रात उसे पुलिस के हवाले कर दिया। महिला लगातार अपने पति को पीटते हुए पूछती रही कि तुमने मुझे धोखा क्यों दिया? पुलिस के मुताबिक आगरा दिल्ली हाईवे के एक नामी अस्पताल में आईसीयू विभाग के इंचार्ज दिनेश गोपाल अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में रंगरेलियां मना रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी को खबर लग गई और वो अपनी बेटी और रिश्तेदारों के साथ होटल पहुंच गई। 

होटल में पति और उसकी प्रेमिका को साथ देख महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने दोनों की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। काफी देर तक दोनों की पिटाई करने के बाद महिला ने अपने पति की प्रमिका के पति को भी होटल बुला लिया। महिला का आरोप है कि उसका पति काम के बहाने हर दूसरे दिन गायब रहता था और अच्छी कमाई के बावजूद घर में पैसे नहीं देता था। 

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |