Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife filed a case of love jihad and rape against husband after marriage know what is the whole matter

लव मैरिज के बाद पति पर दर्ज कराया लव जेहाद व रेप का केस, जानिए पत्नी ने क्यों किया ऐसा?

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक हिन्दू युवती ने अपने मुस्लिम पति के खिलाफ लव जेहाद, दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। हालांकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधिकारी प्रथम दृष्टया विवाह...

Shivendra Singh भाषा, बहराइचWed, 19 May 2021 12:24 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक हिन्दू युवती ने अपने मुस्लिम पति के खिलाफ लव जेहाद, दुष्कर्म व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कराया है। हालांकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधिकारी प्रथम दृष्टया विवाह के लिए जबरन धर्म परिवर्तन के मामले को संदिग्ध मान रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने बताया कि जनपद महराजगंज के नौतनवा इलाके की रहने वाली 22 वर्षीय युवती (खुद को हिन्दू बता रही) ने 18 मई को बहराइच जिले के थाना विशेश्वरगंज में शिकायत दर्ज कराई कि थाना क्षेत्र के सरकाही गांव के निवासी मुस्लिम युवक शहंशाह खान ने खुद को हिन्दू बतलाते हुए उससे जबरदस्ती शादी की है। महिला का आरोप है कि शहंशाह उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाता है और उसके परिवार के कल्लन व सद्दाम उसे मारते पीटते हैं।

एएसपी ने बताया कि आरोपों के आधार पर शहंशाह खान व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट व 3/5 उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिबंध कानून 2020 की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि पीड़िता की शहंशाह से टेलीफोन से बात होती रहती थी। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और शादी करके दोनों थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सरकाही में करीब तीन महीने पहले आकर रहने लगे। बाद में दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा जिसकी शिकायत थाने तक आती थी व दोनों आपस में सुलह करके वापस चले जाते थे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को उपरोक्त युवती ने युवक पर नए आरोप लगाए हैं। एएसपी के अनुसार, प्रथम दृष्टया लव जेहाद का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। सिंह ने बताया कि पंजीकृत अभियोग के आधार पर आरोपी पति को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें