ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशपति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए बीवी ने की आत्महत्या, फंदे से लटका शव देख मासूम की निकली चीखें

पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए बीवी ने की आत्महत्या, फंदे से लटका शव देख मासूम की निकली चीखें

महाराजगंज में शनिवार रात पति से वीडियो कॉल के दौरान पत्नी ने जान दे दी। उसका शव बंद कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। बताया जा रहा है कि पति से विवाद के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए बीवी ने की आत्महत्या, फंदे से लटका शव देख मासूम की निकली चीखें
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,महाराजगंजSun, 04 Aug 2024 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के महाराजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां निचलौल थाना क्षेत्र के रामचन्द्रही गांव में शनिवार की रात पति से वीडियो कॉल के दौरान एक महिला ने जान दे दी। उसका शव बंद कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। बताया जा रहा है कि पति से विवाद के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ठूठीबारी कोतवाली के ग्राम करदह निवासी रमेश की पुत्री मीरा की शादी चार वर्ष पहले निचलौल थाना क्षेत्र के रामचन्द्रही निवासी अर्जुन के बेटे मिट्ठू से हुई थी। मिट्ठू अपने भाई के साथ मुंबई में रहकर काम करता है। मीरा और मिट्ठू से दो वर्ष का बेटा भी है। चर्चाओं के अनुसार शनिवार की रात में मीरा और उसके पति मिट्ठू के बीच वीडियो कॉल पर बात होते-होते किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच मीरा घर का कमरा अंदर से बंद करके फंदे से लटक गई। इस दौरान मां के पैरों से लिपटा उसका मासूम बेटा रोता रहा। 

रोने की आवाज सुनकर जुटे गांव के लोगों ने खिड़की से देखा कि मीरा फंदे से लटकी हुई थी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश मौर्य ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने तक फोन पर वीडियो कॉल जारी थी। रविवार सुबह पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।