Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Why is Mukhtar Ansari house famous as Phatak in Ghazipur

गाजीपुर में फाटक नाम से क्यों मशहूर है मुख्तार अंसारी का घर? जानिए

मुख्तार की मौत की खबर पर मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। आईए जानते हैं कि गाजीपुर में फाटक नाम से क्यों मशहूर है मुख्तार अंसारी का घर?

Deep Pandey हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 29 March 2024 03:08 AM
हमें फॉलो करें

 बाहुबली मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में मौत की सूचना मिलते ही मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस के तमाम पहरे के बावजूद उसके चाहने वाले फाटक पर पहुंच गए। उनमें आक्रोश दिख रहा था लेकिन आंखें भी नम थी। आइए जानते हैं कि गाजीपुर में फाटक नाम से क्यों मशहूर है मुख्तार अंसारी का घर? दरअसल, पूरा खानदान एक बड़े कैम्पस में रहता है। जो चारों तरह से बाउंड्री से घिरा है। अंदर जाने रास्ता एक ही है। उस पर बड़ा सा गेट लगा है। इसी फाटक के अंदर मुख़्तार के दादा पंचायत लगाते थे।  पूरे मुहम्मदाबाद ही नहीं आसपास लोगों का कोई मामला होता था तो यहीं निबटता था। लोग मामला निपटाने के लिए कहते थे चलो फाटक इसलिए नाम फाटक पड़ गया।

लोग लगा रहे लापरवाही का आरोप:

मुहम्मदाबाद फाटक पर पहुंचे लोगों को अपने रहनुमा की मौत का बेहद अफसोस था। हर किसी की आंख नम थी। साथ ही सरकार के खिलाफ आक्रोश भी था। उनका कहना था कि मुख्तार की मौत स्वाभाविक नहीं है बल्कि उन्हें जानबूझकर जहर देकर मारा गया है। सरकार लगातार मुख्तार के साथ ही उसके परिवार पर कार्रवाई कर रही है।

जिले में लगाया गई धारा 144:

बाहुबली मुख्तार अंसारी के मौत की खबर के बाद गाजीपुर जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। देर रात इसे लेकर मुस्लिम बहुत क्षेत्र में पुलिस बल कर दिया गया था। शहर के टाउन हॉल क्षेत्र से लगाए एमएच स्कूल आदि मुस्लिम इलाकों में पीएसी के जवान भी तैनात कर दिये गए थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें