ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदौड़ लगाते समय पहले बड़े भाई फिर छोटे की मौत, परिजनों के साथ हर कोई हैरान, इटावा में दर्दनाक घटना

दौड़ लगाते समय पहले बड़े भाई फिर छोटे की मौत, परिजनों के साथ हर कोई हैरान, इटावा में दर्दनाक घटना

इटावा में एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। अग्निवीर बनने को तैयारी कर रहे 22 साल के युवक की रविवार को दौड़ लगाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उसके बड़े भाई की भी ऐसे मौत हुई थी।

दौड़ लगाते समय पहले बड़े भाई फिर छोटे की मौत, परिजनों के साथ हर कोई हैरान, इटावा में दर्दनाक घटना
Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,साम्हों (इटावा)Sun, 17 Sep 2023 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

इटावा में एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है। अग्निवीर बनने को तैयारी कर रहे 22 साल के युवक की रविवार को दौड़ लगाते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उसने अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास कर ली थी, अब दौड़ में शामिल होना था। इसी की तैयारी कर रहा था। डेढ़ साल पहले ठीक इसी तरह उसके बड़े भाई की दौड़ लगाते समय मौत हो गई थी। वह भी एसआई की लिखित परीक्षा पास कर चुका था। फिजिकल की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहा था। सगे भाइयों के साथ एक जैसे हादसे से हर कोई हैरान है।

साम्हों थाना क्षेत्र के नगला श्यामलाल लहरोई निवासी शिवकेस सिंह का बेटा राजकुमार उर्फ राजू सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह गांव के साथियों के साथ रोज सुबह दौड़ लगाने बाहर जाता था। रविवार सुबह छह बजे दौड़ने गया था। इस दौरान अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ तो साथियों ने जमीन पर ही लिटाकर सहलाना शुरू किया। सूचना पर परिवार के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, इस बीच राजू को उल्टी हुई और वह अचेत हो गया।

आनन-फानन में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि बड़े बेटे सुशील की भी डेढ़ साल पहले दौड़ लगाते समय मौत हुई थी, उसने भी एसआई की लिखित परीक्षा पास कर ली थी और शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े