Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When family members became hindrance their two lover they left this world together lover story these two lovers will make you cry too

साथ में पढ़े, फिर हो गई मोहब्बत, घर वाले बने रोड़ा तो एक साथ छोड़ी दुनिया, रुला देगी दो प्रेमियों की लव स्टोरी

कहते हैं प्रेम अगर अटूट हो तो लोग एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाते। साथ में अगर जी नहीं पाते तो कुछ लोग मौत का रास्ता भी अपना लेते हैं।  यूपी के गोरखपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

साथ में पढ़े, फिर हो गई मोहब्बत, घर वाले बने रोड़ा तो एक साथ छोड़ी दुनिया, रुला देगी दो प्रेमियों की लव स्टोरी
Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गोरखपुर। चिलुआतालSun, 4 Aug 2024 02:04 PM
हमें फॉलो करें

कहते हैं प्रेम अगर अटूट हो तो लोग एक-दूसरे के बिना नहीं रह पाते। साथ में अगर जी नहीं पाते तो कुछ लोग मौत का रास्ता भी अपना लेते हैं।  यूपी के गोरखपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पढ़ाई के दौरान एक युवती का युवक से प्रेम संबंध हो गया। धीरे-धीरे दोनों काफी नजदीक आ गए। दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। दोनों शादी करके साथ रहना चाहते थे लेकिन घर वालों ये मंजूर नहीं था। परिजनों को दोनों की मोहब्बत की भनक लगी तो आपत्ति जताई। मोहब्बत में रोड़ा बने घर वालों की फिक्र छोड़ दोनों ने दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया। दोनों ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शनिवार को युवक-युवती के शव पानी की टंकी के हुक से दुपट्टे के सहारे लटके मिले। दोनों की दर्दनाक स्टोरी सुनकर हर किसी की आंख में आंसू आ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मजनू चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 साल की युवती का पास के गांव के रहने वाले इसी उम्र के युवक से प्रेम संबंध था। दोनों एक साल पहले तक एक ही इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। चर्चा है कि दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों का मेलजोल परिजनों को रास नहीं आ रहा था। शनिवार को दोपहर बाद दोनों अपने-अपने घर से निकले और गांव के बाहर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। कुछ देर साथ बिताने के बाद टंकी में लगे हुक में युवती ने अपना दुपट्टा फंसा दिया। उसके एक सिरे को युवक और दूसरे को युवती ने अपने गले में बांध लिया और दोनों लटक गए।

युवक और युवती के शव मिलने से मचा हड़कंप

चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी इलाके में शनिवार को पानी की टंकी के हुक से युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोग बड़ी संख्या में वहां जुट गए। ग्रामीणों ने चिलुआताल पुलिस को सूचित किया। सीओ और एसपी नार्थ ने मौका मुआयना किया। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक और युवती के खुदकुशी की बात सामने आ रही है। उन्हें टंकी की तरफ जाते एक महिला ने भी देखा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें