ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशउरई में कुठौंद गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी ने ऑफिस में लगाई फांसी

उरई में कुठौंद गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी ने ऑफिस में लगाई फांसी

उरई के कुठौन्द एफसीआई प्रभारी ने मंगलवार सुबह केंद्र के ऑफिस में फांसी का फंदा गले में डाल कर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक जब केंद्र प्रभारी परिसर में वापस न आए तब साथी कर्मचारी ऑफिस पहुंचे जहां उनका...

उरई में कुठौंद गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी ने ऑफिस में लगाई फांसी
हिन्दुस्तान टीम,उरईTue, 15 Jun 2021 12:12 PM
ऐप पर पढ़ें

उरई के कुठौन्द एफसीआई प्रभारी ने मंगलवार सुबह केंद्र के ऑफिस में फांसी का फंदा गले में डाल कर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक जब केंद्र प्रभारी परिसर में वापस न आए तब साथी कर्मचारी ऑफिस पहुंचे जहां उनका शव रस्सी से झूलता देख हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर एसडीएम व पुलिस सहित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल अभी खुदकुशी की वजह का पता नहीं चला है।

कानपुर नगर के रतनलाल नगर निवासी सुनील  मिश्रा 55 वर्ष कुठौंद एफसीआई केंद्र के प्रभारी थे और कुछ दिनों से इनके पास रामपुरा गेहूं केंद्र का भी चार्ज था। रोज की तरह मंगलवार सुबह किसानों के गेहूं की अन्य कर्मचारियों से तूलवाई करवा रहे थे। इस बीच वो कर्मचारियों से ऑफिस से कुछ कागज लाने के लिए बोल कर चले गए जहां उन्होंने ऑफिस में ही फांसी का फंदा गले में डाल कर खुदकुशी कर ली। काफी देर होने के बाद भी जब केंद्र प्रभारी वापस न लौटें तब साथी कर्मचारी ऑफिस गए जहां उनका शव रस्सी से झूलता पाया गया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर जालौन एसडीएम, कुठौंद थानाध्यक्ष सहित विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को भी खबर दे दी गई है। फिलहाल खुदकुशी  की वजह को लेकर कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें