ऐसा क्या हुआ कि पानी की टंकी पर चढ़ गया प्रधान का पति, हाई वोल्टेज ड्रामा, फिर..
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में प्रधान पति कोतवाली नगर अन्तर्गत नार्मल स्कूल स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। नीचे उतारने का प्रयास करने पर उसने कई बार रेलिंग से लटककर नीचे कूदने की चेतावनी दी।

इस खबर को सुनें
बलरामपुर में मारपीट के मामले में पुलिस की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए नाराज प्रधान पति कोतवाली नगर अन्तर्गत नार्मल स्कूल स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। नीचे उतारने का प्रयास करने पर उसने कई बार रेलिंग से लटककर नीचे कूदने की चेतावनी दी। परिवारीजन व भीड़ में मौजूद लोग उससे निवेदन करते रहे लेकिन बात नहीं बनी। सीओ सिटी ने पानी टंकी की सीड़ियों पर चढ़कर करीब जाकर एक घंटे तक समझाया तब प्रधानपति नीचे उतरने को तैयार हुआ। लगभग डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस का दावा है कि प्रधान पति की तहरीर पर पहले ही केस दर्ज कर आरोपितों को चालान किया जा चुका है। बयान के आधार पर विवेचना में अन्य आरोपितों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
मामला सदर ब्लाक के बघनी के मजरे बरवलिया गांव से जुड़ा है । डाक्टर गोसाईं की पत्नी बिंदू भारती यहां की प्रधान हैं। बिंदू ने बताया कि रविवार देर रात राधेश्याम, उनके पुत्र विजय, दिनेश व नीलू आदि ने उनके पति डाक्टर गोसाई व भतीजे आदि को बुरी तरह लाठी-डंडे से पीटा। विजय ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़े थे और हार गए थे। जिसके बाद से विजय यादव आदि उनके परिवार से रंजिश रखते थे। मारपीट के बाद डाक्टर गोसाईं कोतवाली पहुंचे। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को फोन करके मारपीट के घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने राधेश्याम व विजय यादव आदि पर शांति भंग की कार्रवाई कर दी। डाक्टर गोसाई इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। शाम साढ़े तीन बजे वह करीब दो सौं फुट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गए। ऊपर से शोर मचाने लगे जिससे वहां भीड़ लग गई। लोग उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं थे।
सूचना पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विमलेश सिंह ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रधान पति नहीं माना। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी दरवेश सिंह बात करने के लिए सीढ़ियां चढ़ने लगे तो प्रधान पति रेलिंग से लटकने लगा। धीरे धीरे सीओ सिटी प्रधान पति के करीब पहुंचने में कामयाब हो गए। उन्होंने प्रधान पति से वार्ता शुरू की। डाक्टर गोसाई का आरोप था कि पुलिस ने मारपीट करने वालों पर समुचित कार्रवाई नहीं की है। सीओ के आश्वासन पर वह नीचे उतरा। नीचे उतरने पर पुलिस प्रधान पति को अपने साथ कोतवाली ले गई।
प्रधानी को लेकर दोनों पक्षों में है रंजिश
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देर रात डाक्टर गोसाई की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। डाक्टर गोसाई व राधेश्याम के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। राधेश्याम की गाड़ी डाक्टर गोसाई किराए पर ले गए थे। गाड़ी खराब हो गई थी जिसे ठीक कराने में डाक्टर गोसाई व राधेश्याम ने आधा आधा पैसा लगाया। गाड़ी फिर खराब हो गई जिसको लेकर शनिवार रात मारपीट की घटना हुई है। दोनों पक्षों में प्रधानी को लेकर भी आपसी रंजिश है। डाक्टर गोसाई का बयान दर्ज कराया गया है। मारपीट में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। विवेचना में उनका नाम शामिल कर कार्रवाई की जाएगी।