ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगेहूं-चावल के साथ कौन-कौन से फ्री चीजें दे रही यूपी सरकार, जानिए कार्ड धारक कैसे उठा रहे योजना का लाभ 

गेहूं-चावल के साथ कौन-कौन से फ्री चीजें दे रही यूपी सरकार, जानिए कार्ड धारक कैसे उठा रहे योजना का लाभ 

राशन कार्डधारकों को इस बार गेहूं-चावल के साथ ही मुफ्त दाल, तेल और नमक भी मिलेगा। पूरनपुर में योजना का शुभारंभ विधायक बाबूराम पासवान ने कार्डधारकों को सामग्री देकर किया। इससे उनके चेहरे खुशी से खिल...

गेहूं-चावल के साथ कौन-कौन से फ्री चीजें दे रही यूपी सरकार, जानिए कार्ड धारक कैसे उठा रहे योजना का लाभ 
Dinesh Rathourपीलीभीत। पूरनपुर। संवाददाता Mon, 13 Dec 2021 06:04 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राशन कार्डधारकों को इस बार गेहूं-चावल के साथ ही मुफ्त दाल, तेल और नमक भी मिलेगा। पूरनपुर में योजना का शुभारंभ विधायक बाबूराम पासवान ने कार्डधारकों को सामग्री देकर किया। इससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। राशन की दुकानों पर योजना का लाभ लेने को बड़ी संख्या में कार्डधारकों की भीड़ देखी गई। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को अभी तक निश्शुल्क चावल और गेहूं दिया जा रहा था। अब इसके साथ ही उनको निश्शुल्क दाल, तेल व आयोडाइज्ड नमक भी देने का सरकार की तरफ से निर्देश हुआ।

पूरनपुर में योजना शुभारंभ विधायक ने राशन  कार्डधारकों को सामग्री देकर किया। उन्होंने नगर की मोहम्मद जाहिद की राशन की दुकान पर पहुंचकर सामग्री बांटी। पूर्ति निरीक्षक वीर सिंह ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20 किलोग्राम गेहूं, 15 किलोग्राम चावल) और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान्न (तीन किलोग्राम गेहूं, दो किलोग्राम चावल) वितरित किया जा रहा है। दोनों प्रकार के कार्डधारकों को गेहूं-चावल के साथ ही निशुल्क एक-एक किलो दाल, तेल और नमक भी दिया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण 20 दिसंबर तक होगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें