घर-घर घूमा और 500 रुपए में बना दिया फर्जी आयुष्मान कार्ड, आप भी ऐसे कर सकते हैं चेक
Ayushman Card: यदि आपके पास भी आयुष्मान कार्ड है और उसका उपयोग अब तक नहीं किया है तो एक बार वास्तविकता की जांच की कर लें। हो सकता है आपका आयुष्मान कार्ड फर्जी हो और जरूरत पड़ने पर आपके काम न आए।
Ayushman Card: यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है और उसका उपयोग अब तक नहीं किया है तो एक बार वास्तविकता की जांच की कर लें। हो सकता है आपका आयुष्मान कार्ड फर्जी हो और जरूरत पड़ने पर आपके काम न आए। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर के कई मोहल्लों में लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनने की शिकायतें सीएमओ कार्यालय तक पहुंच रही हैं। ऐसा ही एक प्रकरण रविवार को मालवीय नगर के मीनापुर की रहने वाली सीमा देवी साहू का सामने आया है। सीमा की तबीयत खराब होने पर एक अगस्त को रामबाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। दो अगस्त को उनका ऑपरेशन हुआ। सीमा के पति मनोज साहू ने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाया तो वह फर्जी निकला। आयुष्मान कार्ड फर्जी होने से एक लाख कर्ज लेकर इलाज शुरू किया।
इसी तरह मीनापुर के संजय गुप्ता ने बताया कि 2021 में कुछ लोग घर पर आयुष्मान कार्ड बनाने आए थे। उन्होंने मोहल्ले के लगभग 50 लोगों से 500-500 रुपये लेकर आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया था। उन्होंने बताया कि पिछले महीने जब वह अपने भाई को अस्पताल में इलाज के लिए ले गए तो कार्ड फर्जी निकला। फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के बारे में सोमवार को पीड़ित लोग सीएमओ कार्यालय में शिकायत करेंगे। इसी तरह तीन जुलाई को छोटा बघाड़ा के पांच लोगों ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने की शिकायत आयुष्मान के नोडल अधिकारी से की थी।
ऐसे कराएं आयुष्मान कार्ड की जांच
जिले के किसी बड़े सरकारी व निजी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में जाकर अपने कार्ड की जांच करा सकते हैं। कार्ड की पुष्टि के लिए आयुष्मान कार्ड का नंबर संबंधित बेवसाइट https:// pmjay. gov. in/ में डाला जाता है। इसके साथ ही आयुष्मान एप पर भी आप अपने कार्ड की सत्यता जांच सकते हैं। इससे कार्ड में दर्ज परिवार के लोगों का नाम और पता स्क्रीन पर आ जाता है। आयुष्मान कार्ड में परिवार के सभी सदस्य का नाम, उम्र और पता का सही मिलान यदि नहीं होता तो कार्ड फर्जी माना जाएगा। जिले के 139 अस्पताल आयुष्मान कार्ड के पैनल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।