UP Weather Alert: आज से दिन में साफ होगा मौसम, जानिए अगले 6 दिनों के मौसम का हाल
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में 10 दिन से पड़ रही कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड में आज से राहत मिल सकती है। दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म हो गया है। इससे सोमवार से...

इस खबर को सुनें
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में 10 दिन से पड़ रही कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड में आज से राहत मिल सकती है। दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म हो गया है। इससे सोमवार से छह दिन तक सुबह धुंध रहेगी पर दिन में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक दिन का तापमान भी 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं राज्य के कुछ इलाकों में रविवार को ठण्ड से मामूली राहत मिली। शनिवार रात तक जो बर्फीली हवाएं चल रही थीं, वह रविवार बंद थीं। इससे पारा 17.5 डिग्री आ गया, जो शनिवार से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं रात घने कोहरे के चलते सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।
लखनऊ में चार मिमी बारिश
राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में रविवार भी वर्षा हुई। लखनऊ में मौसम विभाग ने चार मिमी वर्षा दर्ज की। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म है। अब बारिश के आसार नहीं है।
अगले छह दिनों का पूर्वानुमान
दिन न्यूनतम पारा अधिकतम पारा मौसम
24 जनवरी 10 डिग्री 19 डिग्री सुबह धुंध-बदली
25 जनवरी 10 डिग्री 18 डिग्री सुबह धुंध-बदली
26 जनवरी 10 डिग्री 20 डिग्री सुबह धुंध-बदली
27 जनवरी 09 डिग्री 20 डिग्री धुंध-मौसम साफ
28 जनवरी 09 डिग्री 20 डिग्री धुंध-मौसम साफ
29 जनवरी 09 डिग्री 20 डिग्री धुंध-मौसम साफ