वर्दी उतार कर खादी पहनी, पहली बार में मंत्री बने असीम अरुण
विधानसभा चुनाव की घोषणा वाले दिन ही सियासत में इंट्री मारने का ऐलान करने वाले असीम अरूण का मंत्री बनना पहले से ही तय माना जा रहा था। उनके चुनाव लड़ने के दौरान ही यह चर्चा रही थी कि भाजपा की दोबारा
विधानसभा चुनाव की घोषणा वाले दिन ही सियासत में इंट्री मारने का ऐलान करने वाले असीम अरूण का मंत्री बनना पहले से ही तय माना जा रहा था। उनके चुनाव लड़ने के दौरान ही यह चर्चा रही थी कि भाजपा की दोबारा वापसी हुई तो असीम अरुण का सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलेगी। यह चर्चा भी उनकी जीत का रास्ता आसान करने में काफी मददगार साबित हुई। लोगों ने असीम अरुण में विधायक के साथ ही भावी मंत्री भी देखकर उन्हें अपना वोट दिया।
सूबे के तेज-तर्रार आईपीएस अफसर में शुमार और कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर ने अपनी करीब नौ साल की नौकरी और शानदार कॅरियर को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थामा। पार्टी ने उन्हें सपा की मजबूत सीट मानी जाने वाली कन्नौज सदर सीट से उम्मीदवार घोषित किया।
असीम अरूण ने सपा के लगातार तीन बार के विधायक अनिल दोहरे को चौका लगाने का मौका नहीं दिया और अपने सियासी कॅरियर का शानदार आगाज किया। कांटे के मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। उनके चुनाव लड़ने के दौरान ही यह चर्चा रही थी कि भाजपा की दोबारा वापसी हुई तो असीम अरुण का सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलेगी। यह चर्चा भी उनकी जीत का रास्ता आसान करने में काफी मददगार साबित हुई। लोगों ने असीम अरुण में विधायक के साथ ही भावी मंत्री भी देखकर उन्हें अपना वोट दिया।
असीम के पिता श्रीराम अरुण दो बार रहे यूपी के डीजीपी
पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान पर नई पारी का ऐलान करने वाले कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर मूलरूप से कन्नौज के ठठिया इलाके के खैरनगर के रहने वाले हैं। उनके पिता श्रीराम अरूण दो बार सूबे के डीआईजी रहे हैं। उन्ही के नक्शेकदम पर चलते हुए असीम अरूण ने पहले पुलिस की नौकरी की। वह 1994 में आईपीएस अफसर बने। सूबे के तेज-तर्रार आईपीएस अफसरों में शुमार होने के बाद अब उन्होंने खाकी वर्दी उतार कर खादी पहना और पहली ही कोशिश में नई पारी का शानदार आगज किया। पिछले चार चुनाव से कन्नौज सदर सीट पर हार रही भाजपा को शानदार जीत दिलवा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।