ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवायरस और डाटा लीक के खतरे के बीच देख रहे ‘तांडव’, डिजिटल जुगाड़ू प्रॉक्सी सर्वर से फ्री में ले रहे नई फिल्‍मों और वेब सीरीज का मजा

वायरस और डाटा लीक के खतरे के बीच देख रहे ‘तांडव’, डिजिटल जुगाड़ू प्रॉक्सी सर्वर से फ्री में ले रहे नई फिल्‍मों और वेब सीरीज का मजा

वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट के लिए भले ही आप सब्सक्रिप्शन ले रहे हों, लेकिन कुछ ऐसे डिजिटल जुगाड़ू हैं जो प्रॉक्सी सर्वर से फ्री में नई फिल्में-वेब सीरीज देख रहे हैं। ये लाइव क्रिकेट ही नहीं प्ले स्टोर...

वायरस और डाटा लीक के खतरे के बीच देख रहे ‘तांडव’, डिजिटल जुगाड़ू प्रॉक्सी सर्वर से फ्री में ले रहे नई फिल्‍मों और वेब सीरीज का मजा
अजय श्रीवास्‍तव ,गोरखपुर Tue, 16 Feb 2021 10:33 AM
ऐप पर पढ़ें

वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट के लिए भले ही आप सब्सक्रिप्शन ले रहे हों, लेकिन कुछ ऐसे डिजिटल जुगाड़ू हैं जो प्रॉक्सी सर्वर से फ्री में नई फिल्में-वेब सीरीज देख रहे हैं। ये लाइव क्रिकेट ही नहीं प्ले स्टोर पर प्रतिबंधित पब-जी सरीखे गेम का आनंद भी ले रहे हैं। हालांकि इसके लिए वायरस और डाटा लीक का खतरा भी मोल लेना पड़ रहा है। पहले लोग मोबाइल इंजीनियरों से एंड्रायड फोन को रूट और आई-फोन को जेल ब्रेक कराकर यह सुविधा लेते थे, लेकिन अब यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर खुद इंजीनियर बन जा रहे हैं।

जेल बाईपास रोड निवासी दिनेश त्रिपाठी का बेटा तेजस प्रतिबंधित गेम पब-जी का शौकीन है। ऐप प्रतिबंधित हुआ तो वह फूट-फूट कर रोया था। अब दूसरे प्लेटफार्म (आईपी एड्रेस) पर जाकर पब-जी खेलता नजर आता है। तेजस जैसे बड़ी संख्या में युवा जुगाड़ के जरिये पब-जी खेल रहे हैं। नेट-फ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार सरीखे ओटीटी प्लेटफॉर्म (ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म) पर रिलीज होने वाली नई वेब सीरीज की खूब मांग है। पिछले दिनों वेबसीरीज तांडव को लेकर खूब विवाद हुआ। लेकिन चंद दिनों में लाखों लोगों ने इस वेब सरीज को देखा।

ऐसे मिल जाती है मोबाइल में सुविधा

एंड्रायड और आई फोन में जुगाड़ से लोग नई फिल्में देख रहे हैं। मोबाइल जानकार चंद सेकेंड में एंड्रायड फोन को रूट और आईफोन को जेल ब्रेक कर देते हैं। जिसके बाद मोबाइल फोन सिक्योरिटी फ्री हो जाता है। जिसके बाद मोबाइल कंपनी भी सुरक्षा को लेकर हाथ खड़े कर देती है।

फ्री के खेल और फिल्म से डाटा लीक व वायरस का खतरा

जुगाड़ से भले ही लोग नई फिल्में, वेब सीरीज, लाइव क्रिकेट या फिर प्रतिबंधित खेल का मजा ले रहे हों लेकिन इस डाटा लीक और वायरस का खतरा बढ़ जाता है। मोबाइल के जानकार अरण्य सिंह बताते हैं कि ‘प्ले स्टोर के इतर मोबाइल में जो लोग जुगाड़ से फिल्में या गेम खेल रहे हैं, उनमें वायरस और डाटा लीक का खतरा होता है। यूआरएल में हेरफेर कर साइबर क्राइम के माफिया लोगों का एकांउट साफ कर ले रहे हैं। तमाम लोग सॉफ्टवेयर अपडेट कराने के लिए दौड़ते हैं। थोड़ा भी टेक्नोप्रेमी यू-ट्यूब से जानकारी लेकर फ्री में वेबसीरीज या लाइव क्रिकेट देखने की व्यवस्था कर ले रहे हैं।

 

प्राक्सी सर्वर से होता है खेल

एमएमएमयूटी में कम्प्यूटर साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.रोहित तिवारी का कहना है कि सभी ओटीटी प्लेटफार्म आईपी एड्रेस पर चलते हैं। साइबर जानकार इन्हीं का प्राक्सी सर्वर बना देते हैं। जिससे बिना सब्सक्रिप्शन के ही लोग पेड ओटीटी प्लेटफार्म का उपयोग कर लेते हैं। यह पूरी तरह साइबर क्राइम है, लेकिन अधिक दर्शक संख्या दिखाने के खेल में कंपनियां भी शिकायत से बचती हैं। जब बिना सुरक्षा के प्राक्सी सर्वर का उपयोग होता है तो डाटा लीक के साथ ही वायरस का खतरा रहता है।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें