ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशVideo: बीच सड़क गड्ढे में लेटकर पूर्व पार्षद का प्रदर्शन, तख्ती पर लिखकर बताया कारण

Video: बीच सड़क गड्ढे में लेटकर पूर्व पार्षद का प्रदर्शन, तख्ती पर लिखकर बताया कारण

वाराणसी के एक पूर्व पार्षद की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बीच सड़क पानी से भरे गड्ढे में लेटे हैं। पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने प्रदर्शन करने के लिए ये अनोखा तरीका चुना। देखें वीडियो।

Video: बीच सड़क गड्ढे में लेटकर पूर्व पार्षद का प्रदर्शन, तख्ती पर लिखकर बताया कारण
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,वाराणसीMon, 06 Feb 2023 10:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी के एक पूर्व पार्षद की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बीच सड़क पानी से भरे गड्ढे में लेटे हैं। पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने प्रदर्शन करने के लिए ये अनोखा तरीका चुना। उन्होंने सफेद कुर्ता-पेयजामा पहना और सफेद जूते और टोपी भी पहनी। इसके बाद वो बीच सड़क पानी से भरे गड्ढे में लेट गए। उन्होंने हाथ में एक तख्ती भी ले रखी थी जिसपर अपनी समस्या भी लिखी। यहां तक कि समस्या का समाधान न मिलने पर उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखने और अति होने पर आत्मदाह कर लेने की धमकी भी दी है। 

बता दें कि मामला वाराणसी के नई सड़क इलाके का है। जहां सड़क पर पिछले कई दिनों से पानी बह रहा है। पानी सड़क पर पहले से बने गड्ढों में भर गया है। इतना ही नहीं बल्कि नई सड़क से लगड़ा हाफिज मस्जिद तक सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं और वाहनों के लिए खतरे की स्थिती बन गई है। पेयजल लाइन के लीक होने की शिकायत कई बार जल निगम के पास की जा चुकी है। हालांकि इसका कोई भी हल नहीं निकला है। न ही लाइन की और न ही सड़कों की मरम्मत हुई है। 

इसी कारण विरोध प्रदर्शन करने के लिए पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने अपना ये तरीका अपनाया। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों ने समाधान न निकलने पर उनके पास आकर कई बार शिकायत की है। लोगों का कहना है कि रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद होने के साथ ही सड़कें भी चलने लायक नहीं रही हैं। इसी कारण विरोध करने के लिए पूर्व पार्षद बीच सड़क जाकर लेट गए। 

 

उन्होंने हाथ में एक तख्ती भी ले रखी थी जिसपर लिखा था, देखो जलकल संस्थान की लापरवाही , सात दिन से पानी बह रहा है। बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार अलग-अलग और अनोखे तरीके से अन्य समस्याओं का विरोध किया है।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.