Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Want to enjoy water and theme park in Kanpur then come to Blue World Theme Park

कानपुर में लेना चाहते हैं वॉटर और थीम पार्क का मजा तो यहां चले आइये, ये जगह है फुल पैसा वसूल

अगर आप कानपुर में हैं और वॉटर एडवेंचर के साथ-साथ किसी अच्छे थीम पार्क में अपना या अपनों के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं तो आपको ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क जरूर आना चाहिए जहां आपको पूरा आनंद आएगा।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, कानपुरSat, 29 Oct 2022 11:01 AM
share Share


अगर आप कानपुर में एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप मंधाना-बिठूर रोड पर स्थित ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क जा सकते हैं। ये कानपुर का शानदार वॉटर पार्क है जिसमें एक से बढ़कर एक राइड्स हैं। आप यहां अपनी मनपसंद राइड चुन सकते हैं। 25 एकड़ जमीन पर फैले इस पार्क में वॉटर और थीम पार्क है। इसके अलावा यहां खाने के भी रेस्टोरेंट हैं जहां आपको अच्छा और स्वादिष्ट खाना मिलेगा। इसके अलावा यहां म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर शो और रोमांचक 7डी शो भी हैं। पार्क जन्मदिन या सामाजिक समारोहों जैसे विशेष अवसरों के लिए खास जगह है। पार्क में 90 सेमी से कम ऊंचे व्यक्तियों के लिए प्रवेश निशुक्ल है। इसके अलावा अपना जन्मदिन मनाने वाले व्यक्तियों को भी निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है। 

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क में सवारी

यहां छोटे बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया गया है। वे फ्लाइंग चॉपर, जिंगल बेल्स ट्रेन, क्वैक क्वैक राइड और टून टैंगो जैसी सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं । इसके अलावा होपिंग फ्रॉग, कप सॉसर और क्लासिक मीरा-गो-राउंड का भी आनंद उठा सकते हैं। पार्क में 7डी शो, जर्नी टू स्पेस भी है जो तारामंडल है।  मनोरंजन पार्क स्थल से होकर गुजरने वाली नदी में आप चाहें तो बोटिंग कर सकते हैं। 

यहां रोलर कोस्टर और ट्विन फ्लिप 360 जैसी रोमांचक राइड भी है।  फेयरी लैंड वाटर वर्ल्ड में मैजिक बाउल, स्पाइडर राइड, फैमिली रफ राइड, टाइफून टनल और वाटर राइड सहित पानी के भीतर खेले जाने वाले सभी रोमांचक खेल शामिल हैं। 

वाटर पार्क और मनोरंजन पार्क के लिए प्रवेश शुल्क अलग-अलग है।
सोमवार से शुक्रवार - INR 600
शनिवार और रविवार - INR 700

पैकेज लागत (मनोरंजन पार्क + वाटर पार्क)
सोमवार से शुक्रवार - INR 750
शनिवार और रविवार - 850

हाफ टिकट (ऊंचाई 90 और 110 सेमी के बीच)
सोमवार से शुक्रवार - INR 300
शनिवार और रविवार - INR 350

पैकेज लागत (मनोरंजन पार्क + वाटर पार्क)
सोमवार से शुक्रवार - INR 400
शनिवार और रविवार - INR 450

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क तक कैसे पहुंचे

ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क कानपुर से लगभग 22 किमी दूर है। एनएच-91 बाइपास पर चलते हुए आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचने में आपको तीस मिनट ही लगेंगे। आप यहां प्राइवेट टैक्सी, टेंपो या रिक्शा द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं। ये पार्क कानपुर रेलवे स्टेशन से खपरा मोहल, मीरपुर में 22 किमी और देवी गंज हवाई अड्डे से 28 किमी दूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें