विवेक तिवारी हत्याकांड: आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एटा में तैनात सिपाही निलंबित

विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपित किए गए दो सिपाहियों को बर्खास्त कर जेल भेजे जाने की घटना पर आक्रोश जताते हुए फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। इस...

offline
विवेक तिवारी हत्याकांड: आपत्तिजनक पोस्ट करने पर एटा में तैनात सिपाही निलंबित
Nikhil प्रमुख संवाददाता, लखनऊ।
Thu, 4 Oct 2018 11:43 PM

विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपित किए गए दो सिपाहियों को बर्खास्त कर जेल भेजे जाने की घटना पर आक्रोश जताते हुए फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर की जा रही टिप्पणियों को देखते हुए अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट 1922 के तहत हजरतगंज थाने में मुकदमा कराया गया है। 

डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला सिपाही सर्वेश चौधरी वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह खिलाड़ी कोटे से भर्ती हुआ था। इस समय वह 25वीं बटालियन पीएसी में खेल के संबंधित किसी कैम्प में है। सर्वेश को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर के विभागीय जांच शुरू करा दी गई है। 

विवेक तिवारी हत्याकांड: डीएम बोले नए सिपाहियों को 9 mm पिस्टल क्यों

उन्होंने कहा कि पुलिस के सिपाहियों के असंतोष की कोई स्थिति नहीं है। सभी पूरी तत्परता से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। कुछ बर्खास्तशुदा पुलिस कर्मी चिह्नित किए गए हैं। इसमें एक ऐसा सिपाही भी शामिल है जो वर्ष 2012 में ही बर्खास्त कर दिया गया था। ऐसे कुछ लोग आपराधिक तत्वों के साथ मिलकर अफवाह फैलाने में जुटे हैं। पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही 'दी पुलिस (इनसाइटमेंट टू डिसएफेक्शन) एक्ट 1922 के तहत अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह एक्ट पुलिस कर्मियों को सरकार की नीतियों के प्रति असंतोष व्यक्त करने से रोकता है। इसका उल्लंघन किए जाने पर सजा का प्रावधान है। सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से किसी पुलिसकर्मी की गतिविधि इस दायरे में पाए जाने पर उसे मुकदमे में आरोपी बनाया जा सकता है। 

कल्पना का बड़ा सवाल-सोशल मीडिया पर धमकाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Vivek Tiwari Vivek Tiwari Murder UP Police Facebook
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें