Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Vishwa Hindu Parishad Hindu religion change campaign for whose ancestors were hindu check complete program

विश्व हिंदू परिषद का ऐलान- जिनके पूर्वज हिंदू उनकी घर वापसी के लिए चलाएंगे अभियान, ये होगा पूरा कार्यक्रम

विश्व हिन्दू परिषद आने वाले दिनों में पांच लाख हिन्दुओं को एक मंच पर लाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। छोटी-छोटी टोलियों के जरिए गली-मोहल्लों तक भ्रमण कर लोगों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 25 July 2022 02:05 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। विश्व हिन्दू परिषद आने वाले दिनों में पांच लाख हिन्दुओं को एक मंच पर लाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। छोटी-छोटी टोलियों के जरिए गली-मोहल्लों तक भ्रमण कर लोगों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा। यह निर्णय विहिप काशी प्रांत की दो दिनी बैठक में रविवार को सहसों में हुआ। केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने पांच लाख हिन्दुओं को एक मंच पर लाने के लिए अभियान चलाने को कहा। बैठक में तय किया गया कि ऐसे हिन्दू जिन्होंने किसी न किसी कारण धर्मांतरण किया है, उनसे विशेष रूप से संपर्क होगा। 

हिन्दू धर्म के प्रति जागरूक किया जाएगा। लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों में रोक लगाने के लिए भी अभियान चलाया जएगा। विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया है कि दूसरे धर्म के ऐसे लोग, जो मुख्य धारा से भटक गए हैं, उनकी घर वापसी के लिए अभियान चलाया जाएगा। ऐसे लोग जिनके पूर्वज हिंदू रहे हैं, चाहे वे मुस्लिम धर्म के हों या इसाई, इनसे गली-मोहल्लों में जाकर संपर्क किया जाएगा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर वापसी का निवेदन करेंगे।

बैठक में चंपत राय ने कहा कि 6 से 20 नवंबर के बीच 19 जिलों के हित चिंतक अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही हिन्दुओं को जागरूक करने के लिए गीता जयंती और दुर्गाष्टमी जैसे कार्यक्रम मनाए जाएंगे। इस दौरान क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्वी यूपी गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार, प्रांत अध्यक्ष शुभ नारायण सिंह, सह प्रांत संगठन मंत्री नितिन, विमल प्रकाश आदि मौजूद रहे।

यह होंगे खास कार्यक्रम
- 12 से 16 अगस्त के बीच संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
- 17 से 24 अगस्त के बीच काशी प्रांत की हर बस्ती में कार्यक्रम होंगे।
- विहिप के 60 वर्ष पूरे होने वाले हैं, ऐसे में हर हिन्दू से संपर्क किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें