विकास दुबे केस : दारोगा केके शर्मा की जमानत याचिका खारिज, अभी रहना होगा जेल में
कानपुर में विकास दुबे केस में जेल में बंद दारोगा केके शर्मा की जमानत याचिका खारिज हो गई है। सुनवाई स्पेशल जज की कोर्ट में हुई। बता दें कि विकास दुबे के लिए मुखबिरी के शक में चौबेपुर थाने के...

कानपुर में विकास दुबे केस में जेल में बंद दारोगा केके शर्मा की जमानत याचिका खारिज हो गई है। सुनवाई स्पेशल जज की कोर्ट में हुई। बता दें कि विकास दुबे के लिए मुखबिरी के शक में चौबेपुर थाने के सस्पेंड चल रहे एसओ विनय तिवारी के साथ बीट प्रभारी केके शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामले में विकास ने पुलिस पर हमला करने की योेजना बनाई थी और आठ पुलिस वाले इस हमले में मारे गए थे।
कानपुर एसएसपी ने बताया था कि जांच के दौरान पाया गया कि केके शर्मा और विनय तिवारी ने ही पुलिस कार्रवाई की जानकारी पहले ही विकास दुबे को दे दी थी। सूचना मिल जाने पर उसने अपनी तैयारी कर ली और टीम पर हमला कर दिया, जिसमें अधिकारी समेत आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई।
जांच के बाद हमने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएसपी ने कहा था कि कोई भी पुलिस के काम में बाधा डालेगा, चाहे वह पुलिस वाला ही क्यों न हो, हम कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे।
विनय तिवारी का भी डियो हुआ था वायरल :
वहीं, कुछ दिन पहले ही एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और विकास दुबे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाले राहुल तिवारी के बीच फोन पर बात हो रही है। विनय ने राहुल को भरोसा दिलाया था कि तुम मेरे ऊपर विश्वास रखो। हम जो करेंगे तुम्हें बता नहीं सकते लेकिन पता जरूर चल जाएगा...।