ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविकास दुबे केस : असलहों की फाइलें कहां और कैसे हुईं गायब, सीबीसीआईडी करेगी खोज

विकास दुबे केस : असलहों की फाइलें कहां और कैसे हुईं गायब, सीबीसीआईडी करेगी खोज

विकास दुबे समेत अन्य लोगों की लापता असलहा फाइलों की जांच सीबीसीआईडी करेगी। डीआईजी ने गुरुवार को सीबीसीआईडी की जांच की संस्तुति कर दी है। यह रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन की अनुमति पर कोतवाली में...

विकास दुबे केस : असलहों की फाइलें कहां और कैसे हुईं गायब, सीबीसीआईडी करेगी खोज
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 20 Nov 2020 10:05 AM
ऐप पर पढ़ें

विकास दुबे समेत अन्य लोगों की लापता असलहा फाइलों की जांच सीबीसीआईडी करेगी। डीआईजी ने गुरुवार को सीबीसीआईडी की जांच की संस्तुति कर दी है। यह रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन की अनुमति पर कोतवाली में दर्ज मुकदमा सीबीसीआईडी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। 

फर्जी असलहा लाइसेंस की जांच के मामले में कलेक्ट्रेट असलहा विभाग से विकास दुबे समेत 173 असलहा फाइलें गायब हैं। इसे लेकर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। मुकदमे की जांच सीबीसीआईडी से कराने के निर्देश दिए गए। डीआईजी डॉ. प्रीतिन्दर सिंह ने गुरुवार को सीबीसीआईडी जांच की संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। 

डीआईजी ने बताया कि शासन से जांच का आदेश सीबीसीआईडी को दिया जाएगा। इसके बाद कोतवाली में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीबीसीआईडी करेगी। मुकदमे में लिपिक विजय को आरोपित बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें