ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशVIDEO: 70 के ससुर ने 35 साल की बहू से रचाई शादी, दस दिन पहले दोनों हुए थे घर से फरार

VIDEO: 70 के ससुर ने 35 साल की बहू से रचाई शादी, दस दिन पहले दोनों हुए थे घर से फरार

मऊ में सामाजिक रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने 35 साल की बहू से शादी रचा ली है। दोनों दस दिन पहले घर से फरार हो गए थे। फिर अचानक आए और शादी कर ली।

VIDEO: 70 के ससुर ने 35 साल की बहू से रचाई शादी, दस दिन पहले दोनों हुए थे घर से फरार
Yogesh Yadavलाइव हिन्दुस्तान,घोसी (मऊ)Mon, 29 Jul 2024 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मऊ में सामाजिक रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 70 साल के बुजुर्ग ससुर ने 35 साल की बहू से शादी रचा ली है। दोनों दस दिन पहले घर से फरार हो गए थे। रविवार को अचानक दोनों मंदिर पहुंचे और एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी कर ली। इस दौरान गांव के भी काफी लोग खासकर युवा मौजूद रहे और वीडियो बनाते रहे। मंदिर के बगल में ही स्थित पुलिस चौकी के जवानों ने भीड़ देखी तो वह भी पहुंच गए। हालांकि पुलिस वालों ने भी कोई हस्तक्षेप नहीं किया। कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर इसका वीडियो किसी ने डाला तो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे। बुजुर्ग को पांच बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है। महिला के परिवार में भी पति और बच्चे हैं। दोनों के घर से फरार होने के बाद लोगों को इनके बीच प्रेम प्रपंच का पता चला था। 

मामला नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी गांव का है। 70 वर्षीय हरिशंकर गांव का कोटेदार भी है। रिश्ते में बहू लगने वाली आधी विवाहिता से उनकी आंखें कब लड़ीं और कब दोनों ने शादी करने का फैसला किया यह तो नहीं पता चल सका है। बताते हैं कि 10 दिन पहले दोनों घर से गायब हो गए। परिजनों ने कई जगह उनकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद ही लोगों ने समझ लिया कि दोनों के बीच कुछ मामला है। 

इसी बीच रविवार की रात बुजुर्ग और महिला के साथ अचानक गांव पहुंच गया। इसकी भनक गांव में लगी तो काफी लोग उसके घर पहुंचे। इसी बीच महिला को लेकर बुजुर्ग गांव के मंदिर पर पहुंचा। यहां महिला ने सिर पर चुनरी डालकर दुल्हन का बन गई। बुजुर्ग ने अपने साथ लाए पालिथीन से दो जयमाला निकाली और एक खुद ले लिया दूसरा दुल्हन बनी महिला को दिया। फिर दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर सभी के सामने बकायदे शादी कर ली।

पहले से ही महिला के मांग में किसी का सिंदूर लगा था। उसी के ऊपर बुजुर्ग ने भी अपने थैले से सिंदूर निकाला और महिला के माथे पर सभी के सामने लगा दिया। इस दौरान आसपास खड़े युवा दोनों को राय भी देते रहे। कोई महिला को बुजुर्ग का पैर छूने के लिए कहता रहा तो कोई फोटो के लिए पोज बनाने की बातें करता रहा। मौके पर मौजूद लगभग सभी लोग अपने अपने मोबाइल फोन में पूरी शादी को कैद करते रहे। 

बुजुर्ग ससुर और आधी उम्र की रिश्ते में बहू लगने वाली महिला की शादी को देखने के लिए मंदिर पर काफी भीड़ जुटी तो पड़ोस में स्थित पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार की रोकटोक अपनी तरफ से नहीं की। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तरह तरह के कमेंट होने लगे। सैकड़ों लोगों ने अजीबोगरीब कृत्य के लिए बुजुर्ग को भला-बुरा कहा। कुछ लोग चटकारे लेते हुए आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं।