Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Varanasi: The innocent kept screaming in the water park did not get help died due to drowning

वाराणसीः वॉटर पार्क में चिल्लाता रहा मासूम नहीं मिली मदद, डूबने से मौत

वाराणसी में सोनातालाब स्थित वाटर पार्क में डूबने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई है। नहाने के दौरान बच्चा जब डूबने लगा तो चिल्लाया लेकिन समय पर मदद नहीं मिल सकी और उसकी जान चली गई।

वाराणसीः वॉटर पार्क में चिल्लाता रहा मासूम नहीं मिली मदद, डूबने से मौत
Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, सारनाथ (वाराणसी)Tue, 16 Aug 2022 09:16 AM
हमें फॉलो करें

वाराणसी में सारनाथ के सोनातालाब में स्थित फन सिटी वाटर पार्क में डूबने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। नहाने के दौरान बच्चा जब डूबने लगा तो चिल्लाने लगा लेकिन समय पर मदद नहीं मिल सकी और उसकी जान चली गई। वॉटर पार्क में अव्यवस्थाओं को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पर हंगामा किया। 

सरैया (जैतपुरा) निवासी 8 साल का यश सोनकर (8) 15 अगस्त की छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ वाटर पार्क में आया था। इसी दौरान स्लाइड्स, वेव पोल व फाउंटेन पर नहाने के लिए गया। इसी दौरान वह डूबने लगा। वह बचाने के लिए चिल्लाया। उसके दोस्त भी चिल्लाने लगे लेकिन भीड़ अधिक होने से किसी का ध्यान नहीं गया। जब तक लोगों ने यश को बाहर निकाला उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। 

दोस्तों ने यश के परिजनों को सूचना देने के साथ ही पंचक्रोशी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रोत बिलखते परिजनों ने यश का अंतिम संस्कार किया और अव्यवस्थाओं को लेकर सारनाथ थाने पर हंगामा काटा। 

वाटर पार्क में नहीं जीवन रक्षक ट्रेनर

सारनाथ। फन सिटी के वाटर पार्क में जीवन रक्षक ट्रेनर नहीं हैं। न ही उसमें जीवन रक्षक जैकेट ही है। आसपास के अनट्रेंड लोगों को भर्ती करके मैनेजमेंट वाटर पार्क का संचालन करता है। इसके साथ ही नहाने वाले पानी का प्रॉपर रिसाइकिल भी नहीं होता है। वाटर स्लाइडर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। अक्सर वाटर पार्क में नहाने वाले स्लाइडर पर फिसलते समय घायल हो जाते हैं।

वेव पोल में जब लहरें उठती हैं, उस समय पोल कोई भी जीवन रक्षक उपकरण व ट्रेनर नहीं होते हैं। इसकी वजह से आये दिन लोग घायल हो जाते हैं। यश जब पानी में डूब रहा था उस समय भी कोई जीवन रक्षक उपकरण व ट्रेनर मौजूद नहीं था। 

इसके पहले भी लग चुकी है आग

सारनाथ। सोनातालाब स्थित वाराणसी फन सिटी के वाटर पार्क में लगभग चार वर्ष पूर्व भी आग लग चुकी है। उस समय भी लाखों का नुकसान हुआ था। हालांकि कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ था। वाटर पार्क के तीसरे तल्ले पर स्थित भूत बंगले में आग लग गई थी। वाटर पार्क में आग बुझाने का कोई उपकरण न होने की वजह से पूरा भूत बंगला जल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें