Vacant posts will be filled in medical colleges of UP Director General issued orders यूपी के मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे खाली पद, महानिदेशक ने जारी किए आदेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsVacant posts will be filled in medical colleges of UP Director General issued orders

यूपी के मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे खाली पद, महानिदेशक ने जारी किए आदेश

यूपी के मेडिकल कॉलेजों में खाली पद भरे जाएंगे। इसके लिए सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को नियुक्ति, तैनाती और कार्यभार ग्रहण कराने के लिए अधिकृत कर दिया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 June 2024 05:40 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे खाली पद, महानिदेशक ने जारी किए आदेश

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के निरीक्षण से पहले फेज-3 में बने प्रदेश के 13 नये मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों के खाली पद भरेंगे। साथ ही फेज-1 व फेज-2 में बने 13 मेडिकल कॉलेजों में खाली पद भी भरे जाएंगे। इसके लिए सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को नियुक्ति, तैनाती और कार्यभार ग्रहण कराने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। हाल ही में शासन से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।

प्रदेश में फेज-3 के 13 मेडिकल कॉलेजों में बुलंदशहर, औरैया, कानपुर देहात, सोनभद्र, ललितपुर, चंदौली, सुल्तानपुर, कौशांबी, गोंडा, कुशीनगर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी एवं पीलीभीत में बने कॉलेज शामिल हैं। यह कॉलेज बनकर लगभग तैयार हैं। अब एनएमसी द्वारा इनका निरीक्षण किया जाएगा। हरी झंडी मिलने के बाद ही यहां शैक्षिक सत्र शुरू हो सकेगा। सभी कॉलेजों में प्रधानाचार्यों की तैनाती की जा चुकी है। अब चिकित्सा शिक्षकों का नियुक्ति वहां वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगी। इसी तरह फेज-1 व फेज-2 में बने 13 कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों के खाली पद भी भरे जाएंगे। इनमें बस्ती, बहराइच, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर एवं जौनपुर के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं।

अब तक संविदा नियुक्तियों के लिए कॉलेज से चयनित अभ्यर्थियों का प्रस्ताव पहले महानिदेशालय और फिर स्वीकृति के लिए उसे शासन तक भेजा जाता था। फिर इसी रास्ते वो फाइल लौटकर कॉलेज पहुंचती थी। इस प्रक्रिया में दो से तीन माह तक समय लग जाता था। मगर अब ऐसा नहीं होगा। इसका अधिकार कॉलेज प्रधानाचार्यों को दे दिया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |