सपा विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी के लिए एक्शन में यूपी पुलिस, 12 नंबरों की लोकेशन ट्रैप
सपा विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। यूपी पुलिस ने इरफान सोलंकी और उनके भाई को गिरफ्तार करने के लिए 12 मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रैप की है।
इस खबर को सुनें
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश देने के साथ ही लोकेशन की तलाश कर रही हैं। अभी तक दोनों के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। दोनों भाई मोबाइल का प्रयोग भी नहीं कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने एक दर्जन नम्बरों की लोकेशन ट्रैप की है।
जाजमऊ की एक जमीन पर कब्जा करने के लिए विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर नजीर फातिमा के घर में आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दो दिनों में पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए घर सहित एक दर्जन ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। अभी तक लोकेशन लखनऊ में मिल रही है। दो टीमें लखनऊ और कानपुर में लगातार छापेमारी में लगी हैं।
दूसरी तरफ सर्विलांस टीम ने विधायक और उनके भाई के दोस्तों, कारोबारी मित्रों और सहयोगियों के 12 नंबरों को ट्रैप किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इनकी सीडीआर निकलवाई गई है। कॉल डिटेल्स के जरिए जानकारी जुटाई जा रही है कि विधायक या उनके भाई ने कितने नंबरों के जरिए उन लोगों से बातचीत की है। ऐसे सभी नए नंबरों की लोकेशन निकालकर उसके जरिए विधायक तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
एक बिल्डर पर पुलिस को सबसे ज्यादा शक
विधायक और उनके भाई का सहयोग करने में जाजमऊ निवासी एक बिल्डर की अहम भूमिका सामने आई है। बिल्डर के यहां से चार मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल पुलिस ने निकाली है। पिछले एक सप्ताह की सीडीआर की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुतबिक बिल्डर के साथ विधायक व उनके भाई के अच्छे कारोबारी रिश्ते हैं।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि विधायक व उनके भाई को तलाशने में टीमें लगी हैं। लखनऊ व कानपुर में कई जगहों पर दबिश दी गई है। अभी तक उनकी लोकेशन नहीं मिली है मगर पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
