Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Uttar Pradesh is ready to deal with disaster government sends instructions to 11 commissioners and 27 DM

आपात स्थिति से निपटने के लिए यूपी तैयार, सरकार ने 11 कमिश्नर और 27 डीएम को भेजे निर्देश

उत्तराखंड की घटना के बाद यूपी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाढ़ या फिर अन्य किसी ऐसी किसी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम को सक्रिय कर...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 8 Feb 2021 07:39 AM
share Share
Follow Us on
आपात स्थिति से निपटने के लिए यूपी तैयार, सरकार ने 11 कमिश्नर और 27 डीएम को भेजे निर्देश

उत्तराखंड की घटना के बाद यूपी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाढ़ या फिर अन्य किसी ऐसी किसी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम को सक्रिय कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने इस संबंध में प्रदेश के 11 कमिश्नर और 27 जिलों के डीएम से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा है।

राहत आयुक्त कार्यालय ने एनडीआरएफ के कमांडेंट कौशलेश राय का मोबाइल नंबर-8004931401 और डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय का नंबर-8004931404 व एनडीआरएफ कंट्रोल रूम का नंबर-7839869303 के साथ फैक्स नंबर-7007454954 जारी करते हुए इस पर संपर्क करने को कहा है। बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम को सक्रिय करते हुए सहायक अभियंता महेंद्र सिंह का मोबाइल नंबर-9451940217 और वरिष्ठ सहायक राकेश का नंबर--7839123486 नंबर जारी किया गया है।

राहत आयुक्त संजय गोयल ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि नदियों में भारी मात्रा में पानी आने की आशंका को देखते हुए स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। बाढ़ की आशंका पर तत्काल प्रबंधन की व्यवस्था की जाए। 

बरेली-मुरादाबाद में एसडीआरएफ की 40 टीमें तैनात
गंगा में पानी बढ़ने की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ की टीमें मुरादाबाद, बरेली में तैनात कर दी गई हैं। 10 सीटों और 20 सीटों वाली रबर बोटों के साथ क्विक रेस्पॉन्स टीमें आसपास के इलाकों में मुस्तैद हैं। एसडीआरएफ के मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम लगातार डीजीपी और राहत आयुक्त कार्यालय से सम्पर्क बनाए हुए है। सेनानायक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि प्रयागराज और वाराणसी की टीमों को भी संदेश भेजा गया है। बरेली में 21 और मुरादाबाद में 19 टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक टीम में 10 से 12 जवान हैं। एसडीआरएफ के उप सेनानायक शोएब इकबाल ने बताया कि यदि जलस्तर बढ़ता है तो कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही टीमें रवाना कर दी जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें