ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी: 42 डिप्टी कलेक्टरों को वेतनमान प्रोन्नति दी गई

यूपी: 42 डिप्टी कलेक्टरों को वेतनमान प्रोन्नति दी गई

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 42 डिप्टी कलेक्टरों को पांच साल की संतोषजनक सेवा पूरी करने के बाद सातवें वेतनमान के वेतन बैंड 15,600-39,100 एवं ग्रेड पे 6600 रुपये में प्रोन्नत करने के आदेश सोमवार को...

यूपी: 42 डिप्टी कलेक्टरों को वेतनमान प्रोन्नति दी गई
लखनऊ, विशेष संवाददाताMon, 10 Sep 2018 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 42 डिप्टी कलेक्टरों को पांच साल की संतोषजनक सेवा पूरी करने के बाद सातवें वेतनमान के वेतन बैंड 15,600-39,100 एवं ग्रेड पे 6600 रुपये में प्रोन्नत करने के आदेश सोमवार को जारी कर दिए हैं।

आदेश के अनुसार जिन 42 डिप्टी कलेक्टरों को यह वेतनमान प्रोन्नति दी गई है, उनमें  कमलेश कुमार अवस्थी, संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार, हरीशंकर लाल शुक्ला, गजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह, विवेक कुमार मिश्र, पंकज कुमार वर्मा, ऋतु पुनिया, श्रद्धा शाण्डिल्यायन, संजय कुमार पांडेय, शादाब असलम, जयनारायण, जयप्रकाश, ब्रज किशोर दुबे, सहदेव कुमार मिश्र, राधे श्याम पाठक, राकेश सिंह, कमलेश चंद्र, रजनीश कुमार मिश्र, लालता प्रसाद शाक्य, नीता यादव, विनीता सिंह, राकेश सिंह द्वितीय, अमरेंद्र कुमार वर्मा, सत्य प्रकाश सिंह द्वितीय, जंग बहादुर यादव द्वितीय, जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव, आजाद भगत सिंह, अरुण कुमार यादव, कुंवर पंकज, श्यामलता आनंद, प्रशांत कुमार भारती, अरुण कुमार सिंह तृतीय, मदन कुमार, सुशील कुमार गोंड, सुरेंद्र सिंह द्वितीय, बिजेंद्र द्विवेदी, लालजी मिश्रा, जग प्रसाद, उमेश कुमार मिश्रा और अनिल कुमार त्रिपाठी शामिल हैं। ये डिप्टी कलेक्टर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा सहित विभिन्न जिलों में तैनात हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें