हरदोई में अधिवक्ता की हत्या को लेकर बवाल, वकीलों ने लगाया जाम; हत्यारों को फांसी देने की मांग
Protest against murder of lawyer: हरदोई में अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के विरोध में कचहरी के अधिवक्ताओं ने बुधवार को हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सिनेमा चौराहा के पास जाम लगा दिया।
Protest against murder of lawyer: यूपी के हरदोई में जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के विरोध में कचहरी के अधिवक्ताओं ने बुधवार को हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सिनेमा चौराहा के पास जाम लगा दिया। प्रदर्शन करते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए सिनेमा चौराहे पर पहुंचे। जाम लगाकर यहां से लखनऊ, कलेक्ट्रेट, बड़ा चौराहा, धर्मशाला रोड जाने वाले रास्तों पर आवागमन ठप कर दिया। हाथों में स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर अधिवक्ताओं ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
सूचना पाकर सीओ सिटी अंकित मिश्रा, शहर कोतवाल संजय पांडेय, एलआईयू इंसपेक्टर श्रीष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है। हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग की। करीब 20 मिनट तक जाम लगाने के बाद अधिवक्ता अपने आप ही यहां से उठकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद के कार्यालय के बाहर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की।
एक पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई लोग हिरासत में
एक राजनीतिक दल के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच व अन्य बिंदुओं पर मिले सुराग के बाद धरपकड़ व पूछताछ की जा रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष इस समय राजनीतिक दल में प्रदेश सचिव हैं। उनको अरवल थाना क्षेत्र स्थित उनके गांव से बीती रात पुलिस ने उठाया है। हालांकि अभी इस मुद्दे पर पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।
इनकी भी सुनिए
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं। हत्यारों की पहचान और शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहे हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
क्या बोले डीएम
हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि घटना दुखद है। पुलिस के सारे अधिकारी लगे हुए हैं। टीम लगातार सक्रिय है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।