ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट को लेकर हंगामा, चार वकीलों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

शाहजहांपुर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट को लेकर हंगामा, चार वकीलों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

शाहजहांपुर में मंगलवार अमर्यादित धार्मिक पोस्ट को लेकर हंगामा हो गया। देखते ही देखते ये पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हो गया। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव करते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

शाहजहांपुर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट को लेकर हंगामा, चार वकीलों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
Pawan Kumar Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,शाहजहांपुरWed, 17 May 2023 07:37 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार अमर्यादित धार्मिक पोस्ट को लेकर हंगामा हो गया। देखते ही देखते ये पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हो गया। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव करते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वही मामला गर्म देख पुलिस अधिकारियों ने कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया। आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए पूर्व चेयरमैन इमरान खान को बुलाया गया। इस मामले में चार वकीलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शाहजहांपुर के तिलहर में मंगलवार की शाम डभौरा गांव के युवक ने दूसरे समुदाय के धर्म को लेकर अमर्यादित फोटो पोस्ट कर दी। देखते ही देखते ये वायरल हो गया। आक्रोशित लोगों ने लहर कोतवाली का घेराव करते हुए फोटो पोस्ट करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं मामला बढ़ता देख आला अधिकारी देर शाम तक तिलहर कोतवाली पहुंचे। मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया। 

पुलिस ने मामला शांत कराने के लिए नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन इमरान खान को बुलाया। उन्होंने लगातार लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे। वहीं इस मामले में सीओ प्रयांक जैन ने कहा कि दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चार वकीलों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

तिलहर में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला अमर्यादित फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद बड़ी संख्या में लोग आक्रोशित होकर तिलहर कोतवाली का घेराव करने पहुंचे थे, यहां पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इमरान खान द्वारा की गई शांति की अपील के बाद लोग अपने अपने घरों की ओर चले गए, बाद में पुलिस ने गणमान्य लोगों के साथ में बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 

इस दौरान 4 वकीलों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने डभौरा गांव के आरोपी वरुण धवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को बुधवार तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, कोतवाली में पुलिस मौजूद लोगों के साथ बातचीत कर ही रही थी कि घरों की ओर गए लोग वापस लौट आए। भीड़ जमा होते देख पुलिस फिर से सक्रिय हो गई और लोगों को घरों को भेजना शुरू कर दिया।

पहले भी तिलहर में इस तरह के विवाद हो चुके हैं मुकदमे बाजी के दौरान लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं बुधवार को एक बार फिर विवादित पोस्ट के बाद हंगामा हो गया। इस विवाद को लेकर शाहजहांपुर से लेकर बरेली तक के आला अधिकारी सक्रिय रहे। वे पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे। आला अधिकारियों ने तिलहर पुलिस को आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश देने के लिए टीमों का गठन कर चुकी है। देर रात दबिश भी दी जाने लगी।