Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPPSC Staff Nurse Allopathy 2023 Main Exam saw Changes in Security to avoid Paper leak solver gang with Cameras Installed

UPPSC स्टाफ नर्स एलोपैथी 2023 मुख्य परीक्षा में बदलाव, पेपर लीक से बचने को ये थे कड़े इंतजाम

UPPSC के स्टाफ नर्स एलोपैथी 2023 मुख्य परीक्षा में बदलाव दिखा। पेपर लीक और नकल पर लगाम लगाने के लिए लोक सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्र पर अपने कैमरे लगाए और कड़ी सुरक्षा में परीक्षा करवाई।

UPPSC स्टाफ नर्स एलोपैथी 2023 मुख्य परीक्षा में बदलाव, पेपर लीक से बचने को ये थे कड़े इंतजाम
Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 29 July 2024 02:35 AM
हमें फॉलो करें

कहा जाता है कि दूध का जला, छाछ भी फूंक-फूंक पीता है। कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का हो गया है। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। जिसके तहत पेपर की सुरक्षा को लेकर ऐसे सख्त इंतजाम किए गए जिसे 70 के दशक में आई बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शालीमार की याद आ गई, जिसमें शालीमार नामक हीरे को चुराने की कोशिश में दुनियाभर के शातिर चोर जुटते हैं लेकिन सख्त सुरक्षा इंतजाम के चलते नाकाम हो जाते हैं। रविवार को स्टाफ नर्स एलोपैथ (महिला/पुरुष) 2023 मुख्य परीक्षा में ऐसी ही सख्ती देखने को मिली।

राजकीय इंटर कॉलेज में बने सेंटर में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, आंतरिक केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही आयोग के तीन कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रश्नपत्र के पैकेट खोले गए। पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट पेपर देकर चले जाते थे जिसे वहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट व आंतरिक-बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की मौजूदगी में खोला जाता था लेकिन रविवार को प्रश्नपत्रों को त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया था। खासतौर से तैयार लोहे के बक्से में पेपर रखा गया था। उसके अंदर कार्टन और उसके अंदर वाटरप्रूफ लिफाफा था। बक्से की दो चाबियां थीं जिसे आयोग के अफसर लेकर आए थे और एक ताला कोड वाला था। 

ये भी पढ़ें: लखनऊ के बाद प्रयागराज में सबसे ज्यादा अनाधिकृत बस, अनफिट स्कूली वाहन चलाने में ये शहर आगे

9:30 बजे परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले नौ बजे केंद्र व्यवस्थापक को आयोग से कोड मिला जिसे भरने पर बॉक्स को खोला जा सका। आयोग की टीम ने ही जीआईसी परिसर में तकरीबन डेढ़ दर्जन अपने कैमरे लगाए थे। जहां अभ्यर्थियों की तलाशी ली जा रही थी वहां भी आयोग के कैमरे लगे थे। बायोमीट्रिक हाजिरी के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया और परीक्षा शुरू होने के ठीक 45 मिनट पहले 8:45 बजे प्रवेश रोक दिया गया। 

मुख्य परीक्षा में 90 फीसदी अभ्यर्थी रहे उपस्थित
स्टाफ नर्स एलोपैथी 2023 मुख्य परीक्षा में 2240 पदों पर 3556 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए प्रयागराज में दो और लखनऊ में छह कुल आठ केंद्र बनाए गए थे। प्रयागराज में लोक सेवा आयोग परिसर और राजकीय इंटर कॉलेज में 881 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। आयोग के उपसचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी के अनुसार 89.59 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा सकुशल एवं शुचितापूर्ण संपन्न हुई।

85 नंबर की मुख्य परीक्षा, आसान रहा पेपर
स्टाफ नर्स एलोपैथी 2023 मुख्य परीक्षा 85 अंकों की थी। पांच-पांच नंबर के पांच अनिवार्य प्रश्न थे। जबकि 15-15 अंकों के छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में किन्हीं चार का जवाब देना था। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में स्वास्थ्य मूल्यांकन के तरीकों पर चर्चा, शिशु की वृद्धि दर और विकास का वर्णन जैसे प्रश्न पूछे गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें