ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना संकट के बीचयूपीसीडी की बड़ी पहल : प्रयागराज में लगेगा 20000 मीट्रिक टन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट 

कोरोना संकट के बीचयूपीसीडी की बड़ी पहल : प्रयागराज में लगेगा 20000 मीट्रिक टन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट 

यूपी में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने बड़ी पहल की है। आपदा में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए उसकी ओर से सरस्वती...

कोरोना संकट के बीचयूपीसीडी की बड़ी पहल : प्रयागराज में लगेगा 20000 मीट्रिक टन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट 
Dinesh Rathourलखनऊ। विशेष संवाददाताTue, 27 Apr 2021 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने बड़ी पहल की है। आपदा में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए उसकी ओर से सरस्वती हाईटेक प्रयागराज में 20000 मीट्रिक टन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है। प्लांट के तत्काल स्थापना के लिए  जमीन उपलब्ध करा दी है। लगभग 7400 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट पर कुल 15.76 करोड़ रुपये खर्च आएगा। अगस्त तक इस प्लांट को चालू कर दिया जाएगा।

अत्याधुनिक तकनीक से युक्त प्लांट प्रतिदिन 1100 से 1500 सिलेण्डर आपूर्ति की क्षमता रखेगा। प्लांट स्थापित होने के बाद यहां लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। ऑक्सीजन प्लांट के लिए मेसर्स प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन्स के उद्यमी उमेश जायसवाल ने प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्र सरस्वती हाईटेक सिटी में 4000 वर्गमीटर के भूखंड की मांग की थी। परियोजना की महत्ता एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर तत्काल 4000 वर्ग मीटर के औद्योगिक भूखण्ड आवंटित कर दी गई। प्लांट में परियोजना के तहत यहां लिक्विड नाईट्रोजन लिक्विड ऑक्सीजन, इंडस्ट्रीयल और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिये अत्याधुनिक तकनीक का प्लांट स्थापित किया जाएगा। जिसके प्रतिदिन की क्षमता 1100 से 1500 सिलेण्डर की होगी। 

प्लांट बनाने के लिये गुजरात की कम्पनी के साथ किया गया करार
मेसर्स प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन की ओर से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिये गुजरात की कम्पनी मेसर्स न्यू कनक सेल्स एंड कन्सलटेसी सर्विस से करार किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना सरस्वती हाईटेक सिटी में लगभग 7400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में की जाएगी। परियोजना की स्थापना में कुल 15.76 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इकाई स्थापित होने पर कई लोगों को यहां सीधे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

तीन अस्पतालों को लिया गोद, निशुल्क उपलब्ध कराएगा ऑक्सीजन
यूपीसीडा के प्रयास से बनने जा रहे ऑक्सीजन पलांट को माह अगस्त 2021 तक चालू कर दिया जाएगा। प्लांट स्थापित हो जाने के बाद लिक्विड नाईट्रोजन लिक्विड ऑक्सीजन, इंडस्ट्रीयल और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेगा। प्लांट की ओर से तीन सरकारी अस्पतालों बेली, डफरिन एवं कॉल्विन प्रयागराज को गोद लिया गया है जहां पर प्लांट की आर से ऑक्सीजन बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाएगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें