UP: Young man ran away with girl after released from jail serious allegations against police यूपी: जेल से छूटते ही किशोरी को फिर ले भागा युवक, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP: Young man ran away with girl after released from jail serious allegations against police

यूपी: जेल से छूटते ही किशोरी को फिर ले भागा युवक, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

यूपी के भदोही में ज्ञानपुर रोड निवासी युवक जिस किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में जेल में रहा, अब जेल से छूटने के बाद उसे फिर भगा ले गया। इससे नाराज परिजनों ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। किशोरी की...

Yogesh Yadav भदोही लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 24 Nov 2020 02:38 PM
share Share
Follow Us on
यूपी: जेल से छूटते ही किशोरी को फिर ले भागा युवक, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

यूपी के भदोही में ज्ञानपुर रोड निवासी युवक जिस किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में जेल में रहा, अब जेल से छूटने के बाद उसे फिर भगा ले गया। इससे नाराज परिजनों ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। किशोरी की उम्र में भी चिकित्सक से मिलीभगत कर हेरफेर करने का आरोप लगाया है।

मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। लड़के और लड़की के अलग-अलग समुदाय से जुड़े होने के कारण मामला संवेदनशील माना जा रहा है। नगर के ज्ञानपुर रोड निवासी आरोपी शाहिद दूसरे धर्म की लड़की को बहला फुसलाकर दोबारा भगा ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन पाक्सो एक्ट की धाराएं नहीं लगाई गईं। लड़की के परिजनों ने पुलिस और सोनभद्र में मेडिकल करने वाले चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कहा, दोनों की मिलीभगत से उसकी बेटी को बालिग करार किया गया। जबकि आधार कार्ड और विद्यालय के रिकार्ड में उसकी बेटी अभी महज 15 साल की है। पिता की तहरीर पर 12 नवंबर को गोपीगंज के ज्ञानपुर रोड निवासी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया, जो अपने ननिहाल में रहता है। लेकिन, अभी तक उक्त मामले में आरोपी की गिरफ्तारी और नाबालिग की बरामदगी नहीं हुई है।

लड़की के पिता ने बताया कि थाने, चौकी का चक्कर लगा रहे हैं, जहां चौकी इंचार्ज के छुट्टी पर जाने और वापस लौटने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है। 

इससे पूर्व मार्च में भी इसी लड़की को भगाने के आरोप में युवक को जेल भेजा गया था। उस समय भी पाक्सो एक्ट नहीं लगाया गया था। पिता ने कहा कि बेटी का आधार कार्ड और विद्यालय के हिसाब से जन्मतिथि सात दिसंबर 2005 है, जिसको पुलिस नहीं मान रही। उन्होंने जनपद के आला अधिकारियों से उक्त संवेदनशील मामले में समुचित कार्रवाई की मांग की है। मां-बाप और स्कूल के मुताबिक लड़की की उम्र भले 15 साल के आसपास है लेकिन रेडियोलॉजिस्ट की जांच में लड़की की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच आंकी गई है।