ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUp Weather: अगले हफ्ते बदलेगा यूपी के कई हिस्सों में मौसम, इन तारीखों में आंधी और बारिश के आसार

Up Weather: अगले हफ्ते बदलेगा यूपी के कई हिस्सों में मौसम, इन तारीखों में आंधी और बारिश के आसार

यूपी के कई इलाकों को अगले हफ्ते भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते दो दिन आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई है। कहा कि हल्की बारिश के साथ कहीं कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।

Up Weather: अगले हफ्ते बदलेगा यूपी के कई हिस्सों में मौसम, इन तारीखों में आंधी और बारिश के आसार
Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,लखनऊWed, 17 May 2023 09:37 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के कई इलाकों को अगले हफ्ते भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते दो दिन आंधी के साथ बारिश की आशंका जताई है। कहा है कि हल्की बारिश के साथ कहीं कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 22 व 23 मई को बुंदेलखंड, पश्चिमी व मध्य उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की सम्भावना है। इसके बाद 25, 26 व 27 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ अंचलों में ओले भी पड़ सकते हैं।  बाकी अन्य अंचलों में मौसम साफ रहने की सम्भावना है।

आगामी 20 व 21 मई को प्रदेश के सभी जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार हैं। इस वजह से बुन्देलखंड, विंध्य और आसपास के जिलों में लू चलने की सम्भावना है। कुछ जिलों में धूल भरी आंधी चलने के भी आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रयागराज व झांसी में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और आगरा में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। लखनऊ में पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। 

उत्तर प्रदेश कृषि अनुंसधान परिषद के फसल मौसम सतर्कता समूह की बैठक में किसानों को सलाह दी गयी है कि वह खरीफ की फसलों की बोवाई से पहले अपने खेतों की मिट्टी की जांच जरूर करवा लें। धान की रोपाई वाले क्षेत्रों में हरी खाद के लिए सनई की 80-90 किग्रा और ढैंचा 60 किग्रा बीज प्रति हेक्टेयर की दर से बोवाई करें। खरीफ की फसलों की बोवाई से पहले बीज शोधन अवश्यक कर लें।