UP Weather Update: यूपी में चल रही बर्फीली हवाओं से राहत मिलने के आसार, जानें कब से
यूपी में पिछले कई दिनों से बर्फीली हवाओं से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

इस खबर को सुनें
UP Weather Update: यूपी में पिछले कई दिनों से बर्फीली हवाओं से राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं, इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में आने वाले दिनों में तेज हवाओं से राहत मिलेगी। इससे ठंड कम हो जाएगी।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुमान की मानें तो फरवरी के पहले हफ्ते के अंत तक प्रदेशभर में ठंड से राहत मिलने की संभावना है। बुधवार को लखनऊ के आसपास के जिलों समेत पूर्वी इलाकों में धूप खिली। मौसम बिल्कुल साफ रहा। वहीं, इस सप्ताह के अंत तक ठंड से भी राहत मिलेगी। पूर्वांचल में अगले 2 दिनों तक ठंडी हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट होने की संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में कोहरे से भी राहत मिलने की बात कही है।