UP Weather : यूपी में आज से 3 दिन बदली-बारिश, पड़ेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
UP Weather Update 25 January 2023: यूपी में आज से तीन दिन तक बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

इस खबर को सुनें
यूपी में मौसम फिर पलटी मारेगा। मौसम विभाग ने बुधवार 25 से 27 जनवरी के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बदली-बारिश का अनुमान जताया है। इस दरम्यान कहीं-कहीं खासतौर पर पश्चिमी यूपी में ओले भी पड़ सकते हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान यानि सोमवार को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक दो सेण्टीमीटर बारिश कुशीनगर में दर्ज की गयी। इसके अलावा आगरा,बरेली, फरीदपुर, शिकोहाबाद, हाथरस, मैनपुरी, सम्भल, कांशीरामनगर में एक-एक सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। सोमवार की रात प्रदेश का सबसे ठण्डा स्थान इटावा रहा जहां पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दो-तीन चरणों में बरसात
मौसम विभाग के मुताबिक दो-तीन चरणों में बरसात हो सकती है। वहीं 25 जनवरी को तेज बरसात के आसार हैं। यही हाल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को रहेगा। इसके बाद दो दिन बरसात से राहत मिलेगी पर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।