Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Rain IMD forecast: heavy rains in 42 districts of UP Mausam update

UP Rain Forecast: बंगाल की खाड़ी की हवाएं यूपी के 42 जिलों में कराएंगी झमाझम बारिश, आया अपडेट

UP Weather Rain IMD forecast: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। मॉनसून की ट्रफ लाइन वापस यूपी के ऊपर लौट रही है, अब दो दिनों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होगा।

UP Rain Forecast: बंगाल की खाड़ी की हवाएं यूपी के 42 जिलों में कराएंगी झमाझम बारिश, आया अपडेट
Deep Pandey ज्ञान प्रकाश, लखनऊThu, 25 July 2024 08:57 AM
हमें फॉलो करें

चिपचिपी गर्मी-उमस से बेहाल यूपी के लोगों को राहत मिलने वाली है। लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, मेरठ, आगरा से लेकर श्रावस्ती, बरेली तक बारिश का सिलसिला फिर शुरू होने वाला है। मॉनसून की ट्रफ लाइन वापस उत्तर प्रदेश के ऊपर आ रही है। अगले दो दिनों में प्रदेश के 42 से अधिक जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार करीब 15 दिनों से मानूसन की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा गुजरात, राजस्थान, एमपी की ओर शिफ्ट हो गई थी। इसीलिए इन राज्यों में भारी बारिश हुई। इसकी एक वजह यह भी थी कि अरब सागर से उठ रहीं नम मानसूनी हवा इतनी शक्तिशाली थी कि उसने बंगाल की खाड़ी तक असर दिखाया। जो पुरवइया बंगाल की खाड़ी से होते हुए बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश तक आ रही थी वह उसके सामने कमजोर पड़ गई। नतीजतन अरब सागर से उठ रहीं दक्षिण पश्चिम मानसून की हवाओं ने मध्य भारत में खूब बारिश करवाई।

दो दिनों में शुरू होगा अच्छी बारिश का सिलसिला

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के निदेशक आरएम रानाल्कर के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन शुक्रवार तक यूपी के ऊपर पहुंच जाएगी। इसी वजह से बुंदेलखंड समेत कई जिलों में गुरुवार से बारिश शुरू हो गई है। अगले दो दिनों में प्रदेश के 42 से अधिक जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 

                   

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें