Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather news monsoon update yellow alert for 50 districts rain forecast

UP Weather Update: यूपी के इन 50 जिलों में बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी; वज्रपात की भी चेतावनी

UP Weather Update: यूपी के 50 जिलों में शनिवार को बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वज्रपात की भी चेतावनी दी है। वेस्‍ट यूपी में ज्‍यादा बारिश की सम्‍भावना है।

UP Weather Update: यूपी के इन 50 जिलों में बारिश के आसार, यलो अलर्ट जारी; वज्रपात की भी चेतावनी
Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊSat, 6 Aug 2022 03:58 AM
हमें फॉलो करें

उत्‍तर प्रदेश के 50 जिलों में आज बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने आगाह किया है कि वज्रपात का भी खतरा बना रहेगा। लिहाजा आप मौसम को लेकर खासतौर पर सचेत रहें। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि वेस्‍ट यूपी में भारी बारिश होगी जबकि पूर्वांचल के बड़े इलाके में बारिश की सम्‍भावना कम है। 

पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर और मेरठ में भारी बारिश की सम्‍भावना है। इसके साथ ही चित्रकूट, प्रतापगढ़, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर शहर, राय बरेली, अमेठी, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुज्जफरपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, शामली, ललीतपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

राजधानी और काशी में हो सकती है बारिश 
उधर, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि राजधानी में पूरी दिन बादल छाए रहेंगे। राजधानी का न्‍यूनतम तापमान शनिवार को 31 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है।

इसी तरह वाराणसी में भी अच्‍छी बारिश होने की सम्‍भावना है। मौसम विज्ञानियों ने दिन बादल छाये रहने की सम्‍भावना व्‍यक्‍त की है। वहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें