Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather IMD High Alert of lightning in 50 districts warning of heavy rain in many areas check list

UP Weather: यूपी के 50 जिलों में बिजली गिरने का हाई अलर्ट, इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 9, 10 और 11 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश होगी साथ ही 40 से ज्यादा जिलों में वज्रपात भी होगा। इसके अलावा कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 8 Sep 2023 01:13 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए लगभग 50 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 9, 10 और 11 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश होगी साथ ही 40 से ज्यादा जिलों में वज्रपात भी होगा। इसके अलावा कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है।

इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बजलया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ,
बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी एवं आसपास इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होनेकी संभावना है।

बारिश से मौसम में बदलाव होगा और गर्मी से राहत मिलेगी। कई इलाकों में अभी भी गर्मी का प्रकोप है। ऐसे में बारिश के बाद से राहत मिलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक हो सकता है। यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जिलों में अगले 24 घंटे में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

बारिश और बिजली को लेकर अभी हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है। मॉनसून तेजी से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है और अगले कुछ दिन बादल बरसेंगे। कई इलाकों में आज भी अच्छी बारिश के आसार हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें