ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Weather: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को जल्‍द मिलेगी राहत, जानें कब होगी बारिश; मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी

UP Weather: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को जल्‍द मिलेगी राहत, जानें कब होगी बारिश; मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी

गर्मी ने पूरब से पश्चिम तक लोगों को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दो सितम्‍बर को पूर्वी यूपी में हल्‍की फुल्‍की बारिश हो सकती है। 6 सितम्‍बर तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

UP Weather: भीषण गर्मी से परेशान लोगों को जल्‍द मिलेगी राहत, जानें कब होगी बारिश; मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी
Ajay Singhलाइव हिन्‍दुस्‍तान ,लखनऊSat, 02 Sep 2023 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

UP Ka Mausam: यूपी में गर्मी ने पूरब से पश्चिम तक लोगों को परेशान कर रखा है। इस बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दो सितम्‍बर को पूर्वी यूपी में हल्‍की फुल्‍की बारिश हो सकती है। हालांकि अच्‍छी बारिश के आसार चार सितम्‍बर से बन रहे हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम हवा के दबाव क्षेत्र की वजह से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। यह छह सितम्‍बर तक रुक-रुक कर जारी रहेगा। पांच और छह सितम्‍बर को लखनऊ सहित पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में हल्‍की से मध्‍यम बारिश हो सकती है। वेस्‍ट यूपी और प्रदेश के दक्षिणी हिस्‍सों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। 

प्रदेश में पिछले कई दिनों से कहीं भी खुलकर बारिश नहीं हुई है। बारिश न होने के चलते गर्मी बढ़ती जा रही है। प्रदेश के विभिन्‍न शहरों में तापमान बढ़ता जा रहा है। दिन में तेज धूप भी निकल रही है। गर्मी के चलते इंसान के साथ जानवर भी परेशान हैं। इस बीच मौसम विज्ञानियों ने राहत भरी खबर दी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम हवा के दबाव के क्षेत्र की वजह से सितम्‍बर में पश्चिमी और दक्षिणी उत्‍तर प्रदेश में सामान्‍य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। मौसम भविष्‍यवाणी के अनुसार पूर्वोत्‍तर के तराई वाले इलाकों में सामान्‍य से कम बारिश होने के आसार हैं। 

आकाशीय बिजली गिरने की आशंका 
मौसम विज्ञानियों ने आशंका जताई है कि पांच सितम्‍बर को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में एक-दो स्‍थानों पर बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। छह सितम्‍बर को वेस्‍ट यूपी में एक-दो स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वांचल में भी कुछ स्‍थानों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्‍मीद है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें