ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Weather: यूपी में आज से 17 तक बारिश के आसार, जानें कब कहां होगी बरसात

UP Weather: यूपी में आज से 17 तक बारिश के आसार, जानें कब कहां होगी बरसात

UP weather Rain forecast: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग चेतावनी जारी की है कि मंगलवार से बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो कि 17 सितंबर तक बारिश का मौसम बना रहेगा।

UP Weather: यूपी में आज से 17 तक बारिश के आसार, जानें कब कहां होगी बरसात
Deep Pandeyलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊTue, 05 Sep 2023 02:19 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग चेतावनी जारी की है कि मंगलवार से बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो कि 17 सितंबर तक बारिश का मौसम बना रहेगा। इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। इस दौरान कही भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की माने तो तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। 

 इन तारीखों में तेज बारिश के आसार

5 सितंबर  को यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, मेरठ, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है।

6 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी ,संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास के इलाकों में तेज मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आसार जताए जा रहे हैं वही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, महोबा, झांसी के आसपास भारी बारिश की संभावना है।

 7 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें