ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Weather AQI Today: शहर-शहर हवा में घुला जहर, प्रदूषण और ठंड दोनों में मेरठ अव्‍वल; जानें अपने शहर का हाल

UP Weather AQI Today: शहर-शहर हवा में घुला जहर, प्रदूषण और ठंड दोनों में मेरठ अव्‍वल; जानें अपने शहर का हाल

UP Weather AQI Today:  यूपी के कई शहरों में हवा के प्रदूषण के हालात बेहद खराब हो चुके हैं। दिवाली के बाद से ही इसमें कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। प्रदषण और ठंड दोनों में मेरठ अव्‍वल है।

UP Weather AQI Today: शहर-शहर हवा में घुला जहर, प्रदूषण और ठंड दोनों में मेरठ अव्‍वल; जानें अपने शहर का हाल
Ajay Singhलाइव हिंदुस्‍तान,लखनऊTue, 21 Nov 2023 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

UP Weather AQI Today: यूपी के कई शहरों में हवा के प्रदूषण के हालात बेहद खराब हो चुके हैं। दिवाली के बाद से ही इसमें कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। सुबह के वक्‍त कई शहरों में धुंध की चादर देखने को मिल रही है। इसका असर काफी देर तक देखा जा रहा है। एनसीआर सहित यूपी के कई जिलों में प्रदूषण की वजह से लोगों की सेहत खतरे में पड़ी हुई है। सर्दी और प्रदूषण में सोमवार को मेरठ ने दो रिकॉर्ड कायम किए। मैदानों में मेरठ सबसे ठंडा रहा जबकि प्रदूषण में प्रदेश में सबसे आगे।

न्यूनतम तापमान में मेरठ नवंबर में सबसे सर्द रिकॉर्ड हुआ। आज से मैदानों में उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं की गति बढ़ने के आसार हैं। अगले तीन-चार दिनों तक मेरठ में ना केवल दिन-रात के तापमान में गिरावट आएगी बल्कि प्रदूषण में सुधार होने की उम्मीद है। इसके बाद फिर से पहाड़ों पर पहुंच रहे पश्चिमी विक्षोभ से मैदानों में हवाओं की गति रुक जाएगी और प्रदूषण का ग्राफ फिर से ऊपर जाने लगेगा। हालांकि संभावित विक्षोभ का असर मैदानों तक हो सकता है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को मेरठ में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मैदानों में मेरठ का यह तापमान सबसे कम दर्ज हुआ। यानी मैदानों में सोमवार को मेरठ की रात सबसे ठंडी रही।

रात में गिरा तापमान
मेरठ में दिन का तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट। दिन का तापमान सामान्य जबकि रात का सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। वहीं, मेरठ का एक्यूआई 348 दर्ज हुआ जो बहुत खराब श्रेणी में है। उत्तर प्रदेश में मेरठ सोमवार को इकलौता शहर रहा जिसमें एक्यूआई 348 के स्तर पर रहा। देशभर में मेरठ प्रदूषित शहर में छठे नंबर पर रहा।

हवा की गुणवत्ता खराब
रात नौ बजे मेरठ में गंगा नगर का एक्यूआई 359 और पल्लवपुरम में 362 रिकॉर्ड हुआ। जयभीम नगर में डाटा रिकॉर्ड नहीं हुआ। गंगा नगर में पीएम-2.5 एवं पीएम-10 का स्तर क्रमश 443, 441 जबकि पल्लवपुरम में यह 404, 405 दर्ज हुआ। दोनों ही केंद्रों पर पीएम-2.5 एवं पीएम-10 का स्तर चार सौ से ऊपर रहा, लेकिन पांच सौ से नीचे। बावजूद इसके इन दोनों केंद्रों पर प्रदूषकों का स्तर अत्यधिक खराब श्रेणी में है।

ताजनगरी में नहीं सुधर रही हवा
ताजनगरी आगरा की बात करें तो यहां हवाओं से कार्बन मोनो आक्साइड कम नहीं हो रही। वाहन हवा में जहर घोल रहे हैं। यह जहर लोगों की सेहत खराब कर रहा है। कोई उपाय कारगर सिद्ध नहीं हुआ है।

सोमवार को भी शहर में कार्बन की अधिकता रही। संजय प्लेस का इलाका सबसे ज्यादा खराब है। जबकि यहां कई सरकारी कार्यालय हैं। सीडीओ कार्यालय में दो दर्जन से अधिक विभाग हैं। इसके अलावा तमाम निजी कार्यालय हैं। इस प्रमुख व्यावसायिक स्थल में रोजाना हजारों लोग आते हैं। जबकि यहां कार्बन की अधिकता से धुआं लोगों के फेंफड़ों तक पहुंच रहा है। इस इलाके में कार्बन अपने मानकों से 35-40 गुना चल रहा है। खुले में थोड़ी देर रहने पर ही खांसी और आखों में जलन शुरू हो जाती है। जबकि ताजमहल के करीबी इलाके के साथ आवास विकास कालोनी और शास्त्रत्त्ी पुरम में सूक्ष्म और धूल कण कम होने का नाम नहीं ले रहे। मुख्य सड़कों के अलावा कहीं छिड़काव भी नहीं किया जा रहा।

मौसम गिरेगा तापमान, धुंध भी छाएगी
सोमवार को आगरा में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 94 रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से रात का तापमान गिरेगा और तीन दिनों तक धुंध छाई रहेगी। इसके बाद आसमान साफ रहेगा।

जानें मंगलवार की सुबह 11 बजे कितना है आपके शहर का एक्‍यूआई

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 95 ठीक है
  रोहता 172 ठीक है
  संजय पैलेस 227 खराब है
  आवास विकास कॉलोनी 181 अच्‍छी नहीं है
  शाहजहां गार्डेन 213 खराब
  शास्त्रीपुरम 184 अच्छी नहीं है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है  
  सरदार पटेल इंटर कॉलेज 325 बहुत खराब है
बरेली सिविल लाइंस 155 अच्‍छी नहीं है
  राजेंद्र नगर 135 अच्छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 253 खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 107 अच्‍छी नहीं है
  विभब नगर डाटा नहीं है  
गाजियाबाद इंदिरापुरम 344 बहुत खराब है
  लोनी 336 बहुत खराब है
  संजय नगर 340 बहुत खराब है
  वसुंधरा 132 अच्‍छी नहीं है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 298 खराब है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 312 बहुत खराब है
  नॉलेज पार्क 5 289 खराब है
हापुड़ आनंद विहार 186 अच्‍छी नहीं है
झांसी शिवाजी नगर 152 अच्‍छी नहीं है
कानपुर किदवई नगर डाटा नहीं है  
  आईआईट 170 अच्‍छी नहीं है
  कल्याणपुर 150 अच्छी नहीं है
  नेहरू नगर 234 खराब है
खुर्जा कालिंदी कुंज 188 अच्‍छी नहीं है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 251 खराब है
  सेंट्रल स्कूल 220 खराब है
  गोमती नगर 354 बहुत खराब है
  कुकरैल 325 बहुत खराब है
  लालबाग 386 बहुत खराब है
  तालकटोरा 159 अच्‍छी नहीं है
मेरठ गंगा नगर 170 बहुत खराब है
  जय भीम नगर 211 खराब है
  पल्लवपुरम 229 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 202 खराब है
  इको हर्बल पार्क डाटा नहीं है  
  रोजगार कार्यालय 206 खराब है
  जिगर कॉलोनी 295 खराब है
  कांशीराम नगर 328 बहुत खराब है
  लाजपत नगर 339 बहुत खराब है
  ट्रांसपोर्ट नगर 315 बहुत खराब है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 351 बहुत खराब है
नोएडा सेक्टर 125 162 अच्‍छी नहीं है
  सेक्टर 62 134 अच्‍छी नहीं है
  सेक्टर 1 174 अच्‍छी नहीं है
  सेक्टर 116 88 ठीक है
प्रयागराज झूंसी 162 अच्छी नहीं है
  मोतीलाल नेहरू एनआईटी 134 अच्‍छी नहीं है
  नगर निगम 174 अच्छी नहीं है
वाराणसी अर्दली बाजार 88 ठीक है
  भेलपुर 82 ठीक है
  बीएचयू 67 ठीक है
  मलदहिया 83 ठीक है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 126 अच्छी नहीं है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें