ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशUP Weather AQI Today: दिवाली के पटाखों से बढ़ा प्रदूषण, आज शाम से फिर छाएगी धुंध, जानें अपने शहर का एक्यूआई

UP Weather AQI Today: दिवाली के पटाखों से बढ़ा प्रदूषण, आज शाम से फिर छाएगी धुंध, जानें अपने शहर का एक्यूआई

UP Weather AQI Today: बारिश से बढ़ी ठंड के साथ ही अब दिवाली के पटाखों से प्रदूषण भी बढ़ गया है। आज शाम से फिर धुंध छाई रहेगी। कई इलाकों में बारिश के भी आसार हैं। जानें अपने शहर का एक्यूआई।

UP Weather AQI Today: दिवाली के पटाखों से बढ़ा प्रदूषण, आज शाम से फिर छाएगी धुंध, जानें अपने शहर का एक्यूआई
Srishti Kunjलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊMon, 13 Nov 2023 08:18 AM
ऐप पर पढ़ें

UP Weather AQI Today: दिवाली पर पटाखों के फूटने से देर रात हवा में प्रदूषण बढ़ गया। रात 10 बजे तक कई इलाकों का एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया। सीपीसीबी के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) रविवार सुबह को 100 से भी कम था वहां अब एक्यूआई लगभग 200 हो गया है। वहीं शनिवार को हुई बारिश के कारण मौसम में ठंड का प्रभाव आज भी महसूस होगा। सुबह आर रात की ठंड के साथ ही दिन में भी हल्की सर्दी रहेगी। सुबह से शाम में बदलाव हो गया है। तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी।

दिन में हवा की दिशा बदलने के बाद रात में फिर उत्तर पश्चिमी हो गई। हवा के एक ही झोंके से ‘ग्रीन’ हो गई हवा फिर धीरे-धीरे प्रदूषण की ओर बढ़ने लगी है। आज शाम से फिर धुंध छाने की संभावना है। कहीं-कहीं तूफानी तेज हवाओं और बूंदाबांदी के चलते हवा बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गई। हालांकि बारिश से अचानक सुधार आ गया था। दिवाली पर छोड़े गए पटाखों के कारण एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ा और हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। सुस्त उत्तर पश्चिमी हवाएं फिर धीरे-धीरे धुंध बढ़ा सकती हैं। इसका असर सोमवार शाम तक दिखने लगेगा।

धूल-धुआं फिर बढ़ा
रविवार को कई शहरों का ओवरऑल एक्यूआई 100 तक ही रहा। धूल-धुएं के कण भी बेहद कम हो गए थे। लेकिन अब हवा में तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है। ये लोगों की सेहत के लिए खतरा बन रहा है। प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसी हवा में सांस लेने से सामान्य आदमी भी बीमार पड़ सकता है। 

सावाधानी रखना जरूरी
सांस के साथ फेफड़े में जाने वाले महीन धूल के कण कई गंभीर बीमारियो की वजह बनते हैं। सावधानी जरूरी है।
- घर के बाहर मास्क जरूर लगाएं।
- धूल-धुएं वाली जगह जाने से बचें।
- बुजुर्गों व बुखार मरीजों का विशेष ध्यान रखें। उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने से खतरा अधिक है।

यहां देखें सोमवार को सुबह छह बजे क्‍या रहा आपके शहर का एक्‍यूआई-

शहर स्थान AQI हवा कैसी है
आगरा मनोहरपुर 165 अच्छी नहीं है
  रोहता 136 अच्छी नहीं है
  संजय पैलेस 152 अच्छी नहीं है
  आवास विकास कॉलोनी 159 अच्छी नहीं है
  शाहजहां गार्डेन 174 अच्छी नहीं है
  शास्त्रीपुरम 130 अच्छी नहीं है
बागपत कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है  
  सरदार पटेल इंटर कॉलेज 302 अच्छी नहीं है
बरेली सिविल लाइंस 137 अच्छी नहीं है
  राजेंद्र नगर 172 अच्छी नहीं है
बुलंदशहर यमुनापुरम 244 खराब है
फिरोजाबाद नगला भाऊ 179 अच्छी नहीं है
  विभब नगर 157 अच्छी नहीं है
गाजियाबाद इंदिरापुरम 237 खराब है
  लोनी 279 खराब है
  संजय नगर 264 खराब है
  वसुंधरा 188 अच्छी नहीं है
गोरखपुर मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय 254 खराब है
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 222 खराब है
  नॉलेज पार्क 5 299 खराब है
हापुड़ आनंद विहार 205 खराब है
झांसी शिवाजी नगर 207 खराब है
कानपुर किदवई नगर 194 अच्छी नहीं है
  आईआईटी डाटा नहीं है  
  कल्याणपुर 203 खराब है
  नेहरू नगर 200 अच्छी नहीं है
खुर्जा कालिंदी कुंज 111 अच्छी नहीं है
लखनऊ आंबेडकर यूनिवर्सिटी 176 अच्छी नहीं है
  सेंट्रल स्कूल 173 अच्छी नहीं है
  गोमती नगर 248 खराब है
  कुकरैल 206 खराब है
  लालबाग 292 खराब है
  तालकटोरा 219 खराब है
मेरठ गंगा नगर 323 अच्छी नहीं है
  जय भीम नगर डाटा नहीं है  
  पल्लवपुरम 296 खराब है
मुरादाबाद बुद्धि विहार 217 खराब है
  इको हर्बल पार्क 169 अच्छी नहीं है
  रोजगार कार्यालय 248 खराब है
  जिगर कॉलोनी 242 खराब है
  कांशीराम नगर 242 खराब है
  लाजपत नगर डाटा नहीं है  
  ट्रांसपोर्ट नगर 171 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरनगर नई मंडी 254 खराब है
नोएडा सेक्टर 125 287 खराब है
  सेक्टर 62 281 खराब है
  सेक्टर 1 301 बहुत खराब है
  सेक्टर 116 258 खराब है
प्रयागराज झूंसी 234 खराब है
  मोतीलाल नेहरू एनआईटी 226 खराब है
  नगर निगम 236 खराब है
वाराणसी अर्दली बाजार 219 खराब है
  भेलपुर 189 अच्छी नहीं है
  बीएचयू 89 ठीक है
  मलदहिया 253 खराब है
वृंदावन ओमेक्स इटर्निटी 86 ठीक है
नोट- AQI के किस रेंज का आपके लिए क्या मतलब है नीचे का टेबल चेक कर लें
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर 
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें